मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पुरानी दीवानगंज चौकी के सामने रविवार तड़के सुबह 6 बजे हार्वेस्टर क्रमांक एचआर 09 एच 2802 भोपाल से विदिशा की तरफ जा रहा था। उसी समय कार क्रमांक एमपी 09 एएच 2061 विदिशा की तरफ से भोपाल कि तरफ आते समय हार्वेस्टर से जोरदार भिंडत हो गई। जिससे कार उछलकर रोड के नीचे जा गिरी। जबकि हार्वेस्टर का बड़ा पहिया फुटकर टेढ़ा हो गया तो वही कार के पर परखच्चे उड़ गए।
वह तो गनीमत रही कि कार के समय रहते एयरबैग खुल गए जिससे कार में सवार निसार पटेल, दानिश पटेल,साहिल पटेल, अरबाज पटेल और साहिल पटेल निवासी देवास इंदौर सभी पांचो व्यक्तियों को कम चोट आई है। सूचना मिलते ही दीवानगंज चौकी से सूरज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। सूरज वर्मा द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस से बेरखेड़ी चौराहे पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पांचो की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। यह सभी इंदौर से विदिशा में हो रहे ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे वहां से जीतकर वापस इंदौर जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई। दुर्घटना का एक कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। क्योंकि ड्राइवर पूरी रात जाकर टूर्नामेंट में था। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को परिजन इंदौर अस्पताल ले गए हैं। जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना से हाईवे पर जाम लगने की नौबत आ गई तभी सूरज वर्मा द्वारा जेसीबी से हार्वेस्टर को रोड से हटाकर दूर किया तब जाकर वाहन का सुचारू रूप से आना-जाना हो पाया है।
बता दे की एक हफ्ते में दीवानगंज पर यह तीसरी दुर्घटना है। रोड के दो लाइन होने के कारण भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही है। कई ग्रामीण कई वर्षों से रोड को फोर लाइन करने की मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी भोपाल विदिशा हाईवे को फोर लाइन में नहीं बदला जा रहा है जिसका खामियाजा रोज राहगीर भुगत रहे हैं।