मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवान गंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज सेमरा तक लगभग 3.6 किलोमीटर सड़क की हालत बद से बत्तर हो गई थीं। नए ठेकेदार सत्येंद्र गुर्जर द्वारा 8.80 लाख का ठेका डामरीकरण का लिया गया था जो दो महीने पहले कर दिया गया है। ठेकेदार का ठेका 2029 तक रहेगा। ठेके में केवल डामरीकरण ही किया गया है। आरसीसी पर कोई कार्य नहीं किया गया है। चक्की आईसीसी में भी कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए। ठेकेदार द्वारा रोड पर जो संकेतक लगाए गए हैं वह बाहर से आए हुए अनजान व्यक्तियों को गुमराह कर रहे हैं फैक्ट्री चौराहे पर अंबाडी की दूरी 3.8किलोमीटर लिखीं हैं जबकि अंबाडी केवल 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है
। वही दीवानगंज तालाब के पास संकेतक पर दीवानगंज रेलवे स्टेशन की 8 किलोमीटर दूरी पर लिखा हुआ है जबकि दीवानगंज से रेलवे स्टेशन 3 किलोमीटर दूरी पर है। गलत संकेत के कारण कई बाहर से आए हुए ग्रामीण गुमराह हो रहे हैं। जबकि दीवानगंज ,अंबाडी , सेमरा सहित कई आसपास के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों का इस मार्ग से आना जाना लगातार होता रहता है इसी रेलवे स्टेशन पर 25 गांव के ग्रामीण रोज आना-जाना करते है।