अनुराग शर्मा सीहोर
जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही पेयजल संकट की आहट सुनाई देने लगी है। जिले के कई गांवों से पेयजल संकट की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में पानी के लिए महिलाएं लड़ाई झगड़ा करती नजर आ रही हैं तो घर में शौचालय होने के बाद भी बाहर जाने के लिए विवश हैं। इधर इन संकटों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पेयजल संकट से निपटने ने जिला प्रशासन ने सूखा राहत प्रकोष्ठ-2025 का गठन किया है।
यह प्रकोष्ठ खंड सीहोर, उपखंड सीहोर, आष्टा, बुदनी और भैरूंदा में काम करेगा। यहां पेयजल शिकायतों की जानकारी संकलित कर संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी। शिकायतों पर हुई कार्रवाई का रिकार्ड भी रखा जाएगा। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की निगरानी के लिए यह प्रकोष्ठ दो पारियों में संचालित होगा। प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई है। खंड सीोर के लिए दीपक दरोठिया को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9893416712 है। उपखंड सीहोर में गणेश सोनी मो.नं. 9825682161, उपखंड भैरूंदा में राजकुमार पर्ते 9589499102, उपखंड आष्टा में कमल सिंह जावरिया 9584830092 और उपखंड बुदनी में राजकुमार सोलंकी 9489803741 को प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किया गया है।