जिला एवं पुलिस प्रशासन की सजकता से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया होली उत्सव
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय रायसेन सहित जिले भर में होली उत्सव की खासी धूम रही, इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी एवं एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाइयां दी। इस बार शुक्रवार होने के कारण जिला एवं पुलिस प्रशासन की सजगता और सक्रियता के कारण जिले भर में होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम के साथ मनाया गया जिला एवं पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर पुलिस वल ने भी होली पर्व को लेकर पूरी मुस्तेदी के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
होली पर्व के उपलक्ष में हुरियारों ने होली के जुलूस धूमधाम के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए निकाले एवं सड़कों पर झूमते नाचते हुए होली का रंगारंग त्यौहार उत्साह के साथ मनाया। छुटपुट कहासुनी की घटनाओं के अलावा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सतर्कता के कारण कहीं भी बड़ी घटना घटित नहीं हो पाई जिसकी सराहना जिले के आम नागरिकों ने भी की ।
जिला मुख्यालय पर श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में परंपरागत होली का जुलूस निकाला गया जो कि विभिन्न मार्गो से होता हुआ दोपहर पश्चात महामाया चौक पर आकर समाप्त हुआ यहां मौजूद सनातन धर्म प्रेमियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नगर में अनेक मोहल्ले में भी टोली बना कर लोगों ने रंगों की होली खेली महिलाओं एवं बच्चों में होली खेलने के प्रति भारी उत्साह का वातावरण देखा गया होली खेलने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही कई मोहल्लो में एकत्रित होकर महिलाओं ने रंग गुलाल उड़ाते हुए जमकर होली खेली और एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
होली पर्व के उपलक्ष में कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे के साथ मिलकर अधिकारी , कर्मचारियों और पत्रकारों ने होली खेली एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। पूरे जिले भर में उमंग और उत्साह के वातावरण में होली का परंपरागत रंगारंग त्यौहार धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिलेभर में होली उत्सव की धूम नजर आ रही थी बाजार भी त्यौहार के कारण पूरी तरह से बंद रहे लोगों ने होली पर्व के उपलक्ष में होली खेलने के साथ मिष्ठानों का भी जमकर आनंद लिया।