Let’s travel together.

बारिश सर पर ,सिविल अस्पताल निर्माण एजेंसी ने बंद की तालाब पानी निकासी

0 601

प्रशासन देखते हुए भी अंजान

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

नगर को सिविल अस्पताल की सोगात देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने भूमि पूजन कर दिया तथा निर्माण एजेंसी ने भी आनन फानन में निर्माण शुरू कर दिया परन्तु एक तरफ निर्माण दूसरी तरफ नगर वासियों के सामने बरसात का पानी मदागन तालाब से निकलने पर बंद कर दिया गया जिससे नगर के निचले वार्ड नं 15 व 5 में घरों में पानी घुसने से लोगों में बैचैनी भी बढ़ गई है हालांकि इस गंभीर समस्या से प्रशासन जानते हुए भी अंजान बनकर रह गया है हालांकि बारिश ने दस्तक दे दी है बावजूद इसके प्रशासन लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर रहा है ।
जानकारी के अनुसार यह नगर एक ऐतिहासिक स्थल है इस नगर की बसावट के बीचोबीच एक प्राचीन मदागन तालाब है जो अस्पताल के पिछले हिस्से से लगा हुआ है इस तालाब का कायाकल्प करने पर्यटन विकास निगम ने लाखों रुपए बर्बाद कर तीन ओर से फर्शीकरण कर सुंदर बनाने का प्रयास किया परन्तु अधिकारियों व निर्माण एजेंसी ने मिली भगत कर तीन ओर से फर्शीकरण कर दिया तथा आबादी की ओर से छोड़ नौ दो ग्यारह हो गये इस सरकार के लाखों रुपए खर्च होने की न तो प्रशासन ने ही खबर ली न ही शासन ने ही अपनी राशि की फ़िक्र की जबकि बारिश में पूरे नगर का बरसात का पानी इसी तालाब में इकट्ठा होता है तथा जब अधिक होता है तब अस्पताल के पास से बने बरसों पुराने नाले से निकल जाता है वैसे हर वर्ष तालाब उबलने पर आबादी की ओर कच्ची पार तोड़कर पानी वार्ड नं 15 एवं वार्ड नं 5 के अनेकों घरों में घुस जाता है जिससे लोगों का घरू सामान के साथ बेशकीमती सामान ख़राब होता है इतना ही नहीं इस तालाब का पानी रामलीला मैदान में स्थित मुख्य सड़क पर लगभग चार से पांच फिट बहता है जिससे नगर के भीतरी हिस्से में आना जाना पूरी तरह बन्द हो जाता है तब हर वर्ष प्रशासन लोगों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की सुध तो लेता है परन्तु पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर पाता हालांकि कुछ वर्ष पूर्व घरों में घुसे पानी का सर्वे करने के दौरान एक हल्का पटवारी को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा था परन्तु नाकाम प्रशासन व्यवस्था तो जुटा नहीं पाया बल्कि नगर में सिविल अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर निर्माण एजेंसी ने तालाब का ओव्हर पानी निकासी नाले पर भी कब्जा जमाते हुए नाले की पुराई कर डाली तथा तालाब का पानी निकासी पूरी तरह बंद कर दिया अब जब बारिश लगभग सरपर आ चुकी है तथा छिटपुट बूंदाबांदी से दस्तक दे दी है इससे इस क्षेत्र के रहवासियों में तालाब का पानी निकासी बंद होने से बैचैनी बढने लगी है तथा तालाब के पानी घरों में घुसने से भयभीत हो उठे हैं ऐसा भी नहीं है कि इस तालाब के पानी से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं इससे अस्पताल स्वयं सुरक्षित नही रह पाता अस्पताल में भी पानी भर जाता है जिससे अस्पतालों के साथ ही स्तूप मार्ग भी बंद हो जाता है तथा अस्पताल के लाखों रुपए के उपकरण बर्बाद हो जाते हैं बावजूद इसके प्रशासन तो बेखबर बना ही से अस्पताल प्रशासन भी बेखबर बना चुका है हालांकि जब कर्मचारियों के भवन तोड़ कर नाला पूरा जा रहा था तभी मौके पर मौजूद एसडीएम एल के खरे तथा नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू सहित अन्य अधिकारी अस्पताल के नवनिर्मित भवन के भूमि पूजन की तैयारी का जायजा ले रहे थे तब एसडीएम श्री खरे को नाले पूरने से बारिश की गंभीर समस्या से अवगत कराया गया था परन्तु उन्होंने इतना कह कर आगे बढ़ लिए बारिश के पूर्व नाला बनाया जायेगा अब जब बारिश सर पर आ खड़ी हुई तब भी प्रशासन का मात्र खोखला आश्वासन लोगों को मुसीबत में डालने में पीछे दिखाई नहीं दे रहा है तथा न ही इस नाले की चिंता निर्माण एजेंसी को ही सुध लेने की फुर्सत मिल पा रही है इतना ही नहीं एसडीएम स्वयं ही नगर परिषद प्रशासन में प्रशासक हैं परन्तु लगता है इस गंभीर समस्या के हल के कोई उपाय नहीं उठा पा रहे हैं हद तो तब हो जाती है जब नगरीय क्षेत्र के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा मतदाताओं को लुभाने के प्रयास भी परिषद में पहुंचने के सपने संजोने वालों को भी इस जनता की गंभीर समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा तथा न ही इस समस्या से निजात दिलाने कोई आगे आने को ही तैयार दिखाई दे रहा है बारिश होने से इस गंभीर समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है जिससे लोगों में भर बढ़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     सिकल सेल स्क्रीनिंग में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य     |     भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आभार व्यक्त कर प्राप्त किया आशीर्वाद     |     विधायक देवेंद्र जैन ने अपर सचिव को सौंपे मांग पत्र     |     निर्माण के 24 घंटे बाद ही नवनिर्मित सड़क के उड़े परखच्चे     |     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में रायसेन जिले को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने डिप्टी कलेक्टर का पद पर चयनित सुश्री आयशा अंसारी को किया सम्मानित     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में लीडलैस पेसमेकर का सफलतापूर्वक किया गया इंप्लांट     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का किया लोकार्पण     |     सीएम राइज स्कूल में कान्वेंट स्कूलों जैसी मिलेगी शिक्षा – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोलर एनर्जी सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811