इंस्टाग्राम के रील्स बाजों पर पुलिस का एक्शन, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर कर रहे थे स्टंट
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में शहरों की तर्ज पर स्टंट बाजी दिखाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्टंट बाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 सो रुपए का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि
इंस्टाग्राम पर रील्स का शौक युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हट रहे हैं.बेगमगंज पुलिस ने ऐसे ही युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जो रील्स के लिए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
दरअसल, ये वाहन से स्टंट कर दूसरे वाहन सवारों की जान भी जोखिम में डाल रहे थे. और खुद की जांन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसे स्टंट बाजो को खुद की जान की फिक्र तो है नहीं वहीं मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर स्टंट बाजी कर दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं
इसमें उनके माता-पिता की भी गलती है जो अपने बच्चों के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट दिखाने पर रोक नहीं लग रहे हैं।
यह स्टैंड बाज कोई शहरी क्षेत्र का नहीं बल्कि नजदीकी गांव ग्राम माला का निवासी
अभिषेक कुशवाहा है जो बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्लू एम 0830 संकेत जैन के नाम से दर्ज है से स्टंट दिखाकर इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर रहा था। जब शहर की सड़कों पर यह स्टंट दिखाता हुआ निकला तो लोग अपने आप को बचाने दाएं बाएं हो गए थे ।
पुलिस ने चालान काटा 3500 का खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर जुर्माना हुआ 3000 का हेलमेट न होने पर ₹500 का जुर्माना टोटल जुर्माना 3500 का चालान काटा गया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्टंट बाजो में हड़कंप मच गया लेकिन अभिषेक कुशवाहा के सिर पर इंस्टाग्राम पर रील डालने का जुनून इतना अधिक सवार है कि उसने चलान की पर्ची सहित फिर स्टंट दिखाते हुए अपना वीडियो अपलोड किया है।
जहां लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है वहीं स्टंट बाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ बंद हो सके ।