मॉनिटरिंग का पूरी तरह से अभाव, ग़ैरतकनीक निर्माण से रहवासियों को होगी परेशानिया
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर में चल रहे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर अनिमियत्ताएँ एवं गड़बड़ी की जा रही है। अधिकारियों की मॉनिटरिंग के अभाव में ठेकेदार मनमानी पर उतारू हो गया है तथा ग़ैरतकनीक से निर्माण कार्य आनन फानन में पूर्ण किया जा रहा है। इस निर्माण से लंबे समय तक नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नगर के मुख्य सड़क मार्ग के 5 किलोमीटर लंबे क्षेत्र को फोरलेन करने के कार्य निर्माणाधीन है। इसके कार्य मे प्रारंभिक दौर से ही गड़बड़ी एवं ग़ैरतकनीक निर्माण की शिकायते सामने आती रही। अधिकारियों की बेरुखी के चलते ठेकेदार ने सड़क का घटिया निर्माण किया। पहले सड़क की खुदाई न करके मुख्य सड़क मार्ग के रहवासी मकान से सड़क को ऊंचा कर दिया जिससे नगर की सुंदरता खत्म हो गई। वही निर्धारित स्टीमेट से हटकर सड़क के बीचों बीच वृक्षारोपण के लिए जगह न छोड़कर दुर्घटना को न्यौता देते डिवाइडर बना दिये। वर्तमान में नगर के भीतरी हिस्सो में जाने वाली सड़को पर रेम्प बनाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे भी ठेकेदार ने गुणवत्ता और तकनीक का ध्यान नही रखा। स्थानीय निवासी रामगोपाल, अरविंद, रकीब, संजू, राजू आदि ने बताया कि रैंप को किसी निर्धारित मानक के बिना ही तैयार कर दिया गया है। इसे सिर्फ नाम मात्र के लिए बना दिया गया, न तो इसे समतल किया गया और न ही इसकी मजबूती सुनिश्चित की गई। इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और निर्माण कार्य मनमाने ढंग से किया गया है। कहीं ज्यादा ऊँचा तो कहीं नीचा, जहाँ मन हुआ वहाँ जैसा-तैसा रैंप बना दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्य मे सबसे बड़ी लापरवाही इनमें तराई का अभाव है जिसके चलते बगैर बेस के रेम्प ज्यादा दिन नही टिक सकेंगे।

पूर्व में भी अनगिनत लापरवाही, अधिकारी मौन
सड़क चौड़ीकरण के कार्य मे पूर्व।में अनगिनत लापरवाही निर्माण एजेंसी ने की पर जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण की मॉनिटरिंग एवं इसके सुधार की ओर कोई ध्यान नही दिय। कुछ समय पहले ही नगर में नाली निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन उसमें भी ठेकेदारों ने मनमानी और लापरवाही बरती। घटिया निर्माण के कारण कई जगहों पर नालियों में दरारें आ गईं, तो कुछ स्थानों पर नालिया टूट भी टूट गईं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन कमियों को सुधारने के लिए विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी का नतीजा यह है कि अब चल रहा और भी निर्माण कार्य लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है। इस पूरे निर्माण कार्य में अनियमितता और लापरवाही के कारण विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।यदि प्रशासन ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले समय में यह निर्माण कार्य जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।