Let’s travel together.

सड़क चौड़ीकरण के कार्य मे भारी गड़बड़ी, मनमानी पर उतारू हुआ ठेकेदार

0 46

मॉनिटरिंग का पूरी तरह से अभाव, ग़ैरतकनीक निर्माण से रहवासियों को होगी परेशानिया

सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

जिले के गैरतगंज नगर में चल रहे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर अनिमियत्ताएँ एवं गड़बड़ी की जा रही है। अधिकारियों की मॉनिटरिंग के अभाव में ठेकेदार मनमानी पर उतारू हो गया है तथा ग़ैरतकनीक से निर्माण कार्य आनन फानन में पूर्ण किया जा रहा है। इस निर्माण से लंबे समय तक नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नगर के मुख्य सड़क मार्ग के 5 किलोमीटर लंबे क्षेत्र को फोरलेन करने के कार्य निर्माणाधीन है। इसके कार्य मे प्रारंभिक दौर से ही गड़बड़ी एवं ग़ैरतकनीक निर्माण की शिकायते सामने आती रही। अधिकारियों की बेरुखी के चलते ठेकेदार ने सड़क का घटिया निर्माण किया। पहले सड़क की खुदाई न करके मुख्य सड़क मार्ग के रहवासी मकान से सड़क को ऊंचा कर दिया जिससे नगर की सुंदरता खत्म हो गई। वही निर्धारित स्टीमेट से हटकर सड़क के बीचों बीच वृक्षारोपण के लिए जगह न छोड़कर दुर्घटना को न्यौता देते डिवाइडर बना दिये। वर्तमान में नगर के भीतरी हिस्सो में जाने वाली सड़को पर रेम्प बनाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य मे भी ठेकेदार ने गुणवत्ता और तकनीक का ध्यान नही रखा। स्थानीय निवासी रामगोपाल, अरविंद, रकीब, संजू, राजू आदि ने बताया कि रैंप को किसी निर्धारित मानक के बिना ही तैयार कर दिया गया है। इसे सिर्फ नाम मात्र के लिए बना दिया गया, न तो इसे समतल किया गया और न ही इसकी मजबूती सुनिश्चित की गई। इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और निर्माण कार्य मनमाने ढंग से किया गया है। कहीं ज्यादा ऊँचा तो कहीं नीचा, जहाँ मन हुआ वहाँ जैसा-तैसा रैंप बना दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्य मे सबसे बड़ी लापरवाही इनमें तराई का अभाव है जिसके चलते बगैर बेस के रेम्प ज्यादा दिन नही टिक सकेंगे।

पूर्व में भी अनगिनत लापरवाही, अधिकारी मौन
सड़क चौड़ीकरण के कार्य मे पूर्व।में अनगिनत लापरवाही निर्माण एजेंसी ने की पर जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण की मॉनिटरिंग एवं इसके सुधार की ओर कोई ध्यान नही दिय। कुछ समय पहले ही नगर में नाली निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन उसमें भी ठेकेदारों ने मनमानी और लापरवाही बरती। घटिया निर्माण के कारण कई जगहों पर नालियों में दरारें आ गईं, तो कुछ स्थानों पर नालिया टूट भी टूट गईं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन कमियों को सुधारने के लिए विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी का नतीजा यह है कि अब चल रहा और भी निर्माण कार्य लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है। इस पूरे निर्माण कार्य में अनियमितता और लापरवाही के कारण विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।यदि प्रशासन ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले समय में यह निर्माण कार्य जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811