विदिशा। वार्ड नंबर 19 में विधायक मुकेश टंडन ने भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान विधायक मुकेश जी टंडन घर लाइट, पानी, कचरा गाड़ी आ रही हे किया नहीं।

भ्रमण के दौरान मुकेश टंडन को सरस्वती स्कूल के पास नाले की सफाई की जावे एवं उक्त गली में पानी भराव होने से सड़क खराब हो जाती है इस दौरान विधायक जी ने निर्देश दिए कि इस रोड पर सीसी रोड डालने की व्यवस्था की जाए एवं नाले में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जावे, भ्रमण के दौरान लोहंगी शाला के पीछे की गली की सफाई के निर्देश दिए एवं एक कच्चे मकान को देखा तो मकान की रहवासी श्रीमती भूरी बाई से संपर्क कर पूछा तो बताया कि घर के आपसी बंटवारे ना होने के कारण कुटीर का लाभ नहीं ले पा रही है इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि से विधायक जी ने कहा कि आपसी समझौता करा के कुटीर दिलाने में इनका सहयोग करें।

भृमण के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा छत्रपाल शर्मा, संतोष शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष प्रशांत खत्री एवं दिनेश कुशवाह, पप्पू सरदार वीरेंद्र धाकड़, मनीष किरार, प्रदीप सरदार, जीवन सिंह किरार, अंशुल चौरसिया, विकास भट्ट, पवन पंजाबी एवं वार्ड वासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने दी है