Let’s travel together.

मुरैना से आकर शिवपुरी में की लूट की वारदात, रिटायर दरोगा की बहन को बनाया निशाना

0 62

– शिवपुरी में महिला से लूट ली थी साढ़े चार लाख रुपए की पांच तौले की सोने की चैन

– एसपी ने किया था दस हजार रुपए का ईनाम घोषित

– सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपी

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी की कोतवाली थानांतर्गत पीएस होटल के पास से शादी में से लौट रही महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। बीते 18 फरवरी 2025 की रात जब अनूप पत्नी बृखभान सिंह यादव उम्र 57 साल निवासी शिव कालोनी शिवपुरी एक शादी समारोह से लौट रही थीं, उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से पांच तौले सोने का मंगलसूत्र लूट लिया था। जिस महिला के साथ यह वारदात हुई वह रिटायर सब इंस्पेक्टर रणवीर यादव की बहन हैं।

सीसीटीवी से हुई पहचान-

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने 19 फरवरी को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी आदि खंगाले। पुलिस ने आरोपितों की पहचान प्रताप कुशवाह पुत्र विजय सिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम किरावली थाना चिन्नौनी जिला मुरैना एवं रामऔतार घाकड़ पुत्र नंदलाल धाकड़ उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाभकरन थाना कैलारस जिला मुरैना के रूप में की। पुलिस ने आरपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी परंतु आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा।

दस हजार का ईनाम घोषित, घेराबंदी कर पकड़ा

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपितों के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी क्रम में टीआइ कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि दरोंनी तिराहे पर एक बाइक पर दो युवक संदिग्ध अवस्था संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से खड़े हुए हैं। सूचना पर टीआई ने दो टीमें बनाकर मौके पर भेजा, ताकि आरोपितों की घेराबंदी की जा सके। पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने बाइक से भागने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही टीम ने आरोपितों का रास्ता रोक लिया। पुलिस ने जब बाइक सवार दोनों संदिग्ध आरोपितों को पकड़ कर पूछताछ की तो उनकी पहचान महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले प्रताप कुशवाह व रामऔतार धाकड़ के रूप में की गई।

लूटा का माल बरामद हुआ-
पुलिस ने थाने लाकर जब आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही महिला का मंगलसूत्र लूटा था। आरोपितों के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र भी उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि वह फिर से शिवपुरी में लूट की वारदात को अंजाम देने की मंशा से आए थे। आरोपित प्रताप कुशवाह पर लूट के दो अपराध थाना कैलारस जिला मुरैना में अपराध क्रमांक 613/23, 34/24 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के पंजीवद्ध है एवं मुरैना के अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।

 

हर बार किसी नई जगह पर देते हैं वारदात को अंजाम

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो प्रताप कुशवाह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए आसपास के जिलों और सीमवर्ती राज्यों का चयन करता है। एक बार वारदात को अंजाम देने के बाद उस तरफ दोबारा लंबे समय तक नहीं जाता है, ऐसे में कई वारदातों में उसकी पहचान ही नहीं हो पाती है, लेकिन इस बार उसने अपने नियम को तोड़ दिया और एक लूट के सप्ताह भर बाद ही दोबारा से यहां लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ गया। यही कारण रहा कि वह गिरफ्तार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811