सी एल गौर रायसेन
अखिल भारतीय रजक महासंघ के तत्वावधान में आज स्वच्छता के जननायक संत गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त समाज बंधुओं ने रायसेन स्थित महात्मा गांधी वृद्ध आश्रम पहुंचकर संत गाडगे जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को फल एवं जरूरत का सामान वितरित किया गया। साथ ही, संत गाडगे जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भोजन वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें संरक्षक रामगोपाल मालवीय, जिला अध्यक्ष राकेश मालवीय, रामकरण मालवीय, राजेश मालवीय, राजेश रजक,सुनील मालवीय, नितिन मालवीय,शिवेंद्र मालवीय, प्रेमचंद मालवीय, थानसिंह मालवीय, राहुल मालवीय संतोष मालवीय और मुकुल मालवीय शामिल रहे। उन्होंने संत गाडगे जी महाराज के जीवन और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
संत गाडगे जी महाराज ने अपने जीवन में स्वच्छता, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए थे। उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके संदेश को और अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने संत गाडगे जी महाराज के विचारों को अपने जीवन में उतारने और समाज के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया।