Let’s travel together.

वार्ड में कचरा गाड़ीयों का सभी गलियों में पहुंचने का समय निर्धारण की योजना पर कामकर लागू करेंगे – विद्यायक मुकेश टंडन

0 74

विदिशा।  आपके विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज विदिशा विधायक मुकेश टंडन  ने वार्ड क्रमांक 11 में भृमण किया जिसमें रघुवंशी धर्मशाला के पास जल भराव की स्थिति की समस्या लोगों ने बताई जिस पर माननीय विधायक जी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यहां बड़ा नाला या ड्रेनेज सिस्टम से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए जिससे जल भराव की स्थिति ना बने , पटेल गार्डन के पास में खाली पड़े प्लांट मैं गंदगी होने के कारण उस प्लांट के के मालिक को नोटिस देने की बात की ताकि प्लाट मालिक उसकी बाउंड्री बनाकर प्लांट को कवर्ड कर सके जिससे रेहवासियों द्वारा गंदगी ना की जाए। इसके पश्चात बेलन वाली गली में पहुंचे वहां पर नागरिकों द्वारा बताया गया की बरसात के समय जल भराव की स्थिति बनती है विधायक मुकेश टंडन  द्वारा अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करके वहां पर नाला निर्माण या सीवेज के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े

इसके बाद सिंधी कॉलोनी रोड पर नाले को दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं चालू कार्य को एस्टीमेट अनुसार निर्माण किया जाए। सिंधी कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन कई घरों के पास से निकल कर गई हैं जिसका पोल भी टेढ़ा हो गया है जिससे मकान के पास हाईटेंशन लाइन एवं घरेलू विधुत कनेक्शन की केबिल आदि से नागरिकों की जान को खतरा बने रहने की संभावना बनी रहती है मौके पर ही मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के विदिशा जिले के जीएम अंकुर सेट को फोन पर संपर्क कर समस्या से इस समस्या से अवगत कराया इसके तुरंत बाद मौके पर ही जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को भेजा।

निरीक्षण में नागरिकों द्वारा बताया गया कचरा गाड़ी का निश्चित समय नहीं है जिसके कारण रहवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है  विधायक  मुकेश टंडन द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी योजना बनाई जाए कि प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक गली में समय निर्धारण अनुसार कचरा गाड़ी कचरा संग्रहित करें जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।


बार्ड 11 भृमण के दौरान प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया, सुमित मोतियानी, राजू शर्मा, सुनील सेन, कल्याण सिंह तीरथ राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे यह जानकारी भाजपा दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811