Let’s travel together.

मुख्य चौराहों लगता जाम,सडक पार करना होता मुश्किल 

0 42

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

इस नगर में व्यसतम क्षेत्र होने से वाहनो की लंबी कतार से लोगों को सडक पार करने उठानी पड़ती है मशक्कत इन चौराहों को लगातार पुलिस की दरकार बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार यह नगर पर्यटक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है इस नगर में देश विदेश के पर्यटकों की संख्या भी खासी रहती हैं इस नगर में व्यसतम क्षेत्र की श्रेणी में मुख्य शिवमंदिर चौराहा है इस चौराहे से विश्व ऐतिहासिक स्मारक पहुंच मार्ग भी है तथा इस चौराहे से ही रेलवे स्टेशन पहुंचा जाता है इसके साथ ही इस चौराहे से गुजर कर बसस्टैंड परिसर पहुंचा जाता है इसी चौराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग विदिशा भोपाल मार्ग जुडा हुआ है इस चौराहे को पार करने काफी समय वाहनों की लंबी कतार रुकने का इंतजार करना पड़ता है इस चौराहे से ही चारों ओर के वाहन गुजरते हैं परंतु इस चौराहे पर पुलिस व्यवस्था नाकाफी रहती हैं जिससे तेज गति दौडने वाले वाहनों से अनहोनी का खतरा मंडराता रहता है इसके साथ ही गुलगांव चौराहा जिससे नगर के भीतरी क्षेत्र में पहुंचा जाता है तथा उसी मार्ग से लोग विदिशा भोपाल मार्ग से जुडता है इस चौराहे से होकर लगभग तीस गांव के लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है इसके साथ ही इस चौराहे से होकर नगर के किसानों अपने खेतों पर कृषि कार्य हेतू गुजरते हैं इस चौराहे पर पहले भी अनेक दुर्घटना घटित हो चुकी हैं यहाँ भी पुलिस विहीन होने से सडक पार करना खतरे से खाली नहीं रहता यही हाल सडक किनारे स्थित स्कूलों में हजारों की संख्या में छात्रों को

सडक आरपार करने की समस्या से जूझना पड़ता है तब लोगों की जान जोखिम में रहती हैं इसके साथ ही विदिशा की ओर स्थित शराब दुकान के सामने मेला सा लगा रहता है तथा शराब दुकान के आसपास कहीं कोई वाहनों की पार्किंग व्यवस्था न होने से वाहन चालक सडकों पर ही वाहन खडे कर अपने शराब पीने के शौक को पूरा करते दिख जाते है जिससे यहां से गुजरने वाले अथवा सडक पार करने वाले लोग परेशानी उठाने मजबूर होते है इसके साथ ही हेडगेवार कालोनी से आने जाने वाले लोगों को भी सडक पार करने मुश्किलें उठाने पर मजबूर होना पडता है परन्तु इन समस्याओं से पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना रहता है ऐसे में व्यसतम चौराहों पर पुलिस व्यवस्था की लंबे समय से दरकार बनी हुई है इस विख्यात स्थल पर कहीं कोई यातायात पुलिस की व्यवस्था न होने से वाहनों की धमाचौकड़ी यातायात नियमों का खुले आम धज्जियाँ उडाते दिखाई देते है वैसे भी इस विख्यात स्थल पर पुलिस विभाग को पुलिस तैनात करने की आवश्यकता मेहसूस हो रही हैं ।इसके साथ ही अगर कोई इस मामले में कोई बात करना चाहे तो शराब दुकान के गुण्डों का शिकार होना पडता हैं परन्तु ऐसे विवादों से बचने के लिए लोग परेशान होते रहते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811