Let’s travel together.

दिल की धडकन बढा रही डीजे की आवाज,सुप्रीम कोर्ट का भी नही हुआ असर

0 104

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

इन दिनों नगर में शादी विवाह का मौसम चरम पर पहुंच गया है जोरशोर से डीजे की धुन लोगों की धडकन बढा रही हैं ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी ध्वनि पर नहीं लगा सके रोक ।

जानकारी के अनुसार इन दिनों नगर भर मे शादियों का मौसम चरम पर पहुंच गया है दिन हो या रात शादी विवाह में शामिल होने पहुंचे लोग डीजे की धुन पर डांस करते नजर आ रहे है इतना ही नहीं इस नगर की प्रसिद्धिता को देखते हुए विदिशा भोपाल सहित अन्य स्थानों के लोग भी यहां आकर शादीविवाह का जश्न मना रहे हैं तथा धडल्ले से डीजे की ऊंची धुनों पर थिरकते दिखाई दे जाते है परंतु इन डीजे की धुन से लोगों के दिलों की धडकने बढ जाती हैं इन डीजे की तेज ध्वनि कभी कभी यहां की बिजली व्यवस्था को भी चरमरा कर रख देती है तथा लोगों के घरों से भी इनकी ध्वनि धमका रही है ।इससे डीजे की ध्वनि से सीधा असर हृदय पर पडने लगता है हालांकि डीजे बजने पर देश की सर्वोच्च अदालत ने नियम तय कर दिये हैं तथा डीजे बजने की अवधि एवं ध्वनि नियंत्रण करने के आदेश जारी कर दिये थे परंतु प्रशासन की अनदेखी के चलते डीजे मालिकों पर न तो सर्वोच्च अदालत के आदेश से ही कोई सरोकार रहा नहीं स्थानीय प्रशासन को ही सर्वोच्च अदालत के आदेश का पालन करने की खबर ही लग सकी न ही डीजे पर कोई अंकुश ही लगता दिखाई दे रहा है इस डीजे की ऊंची तेज ध्वनि से हृदयाघात की पीडितों को काफी परेशानी के दौर से गुजरने पर मजबूर होना पड रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811