आशीष मालवीय
नर्मदपुरम। पावर ग्रिड इटारसी में इन दिनों स्वच्छता पखाबाड़ा मनाया जा रहा है जिसे लेकर पावर ग्रिड प्रबंधन द्वारा कई प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है ताकि स्वछता को बढ़ावा मिल सके साथ ही आम लोग स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक रहें, स्वच्छता को पावर ग्रिड के अलावा प्रबंधन द्वारा इटारसी शहर के लिए भी कार्य किया जा रहा है।
25 मई बुधवार को प्रबंधन द्वारा सीपीई के पास लगाने वाले सब्जी बाजार में आम लोगों को सब्जी खरीदने के लिए करीबन 500 बेग निशुल्क बांटे गए, कपड़े के बैग बांटे जाने के पीछे का उद्देश्य पॉलिथीन में सब्जियों को लेने की प्रथा बंद कराया जाना है, इस दौरान इटारसी उपकेंद्र के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी के नायर, उपप्रबंधक रघुनंदन सिंह ने अपने स्टाफ के साथ आम लोगों को कपड़े के बैग वितरित किये, वहीं आज दोपहर पावरग्रिड इटारसी द्वारा इटारसी SDM ऑफिस में स्वच्छता
पखवाड़े के अंतर्गत 05 डस्टविन दी गई साथ ही आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शहर के सभी ठेका श्रीमिकों को स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया इस दौरान एसडीएम एम एस रघुवंशी,तहसीलदार राजीव कहार,पूनम साहू, अन्य तहसीलदार, CMO इटारसी, डी के नायर, वरिष्ठ महाप्रबंधक, रघुनंदन सिंह लोधी, उपमहाप्रबंधक, मो इमाम, व अन्य स्टाफ उपस्थित थे