Let’s travel together.

नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराया शांति वाहन 

0 64

 

देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन

इस नगर में लंबे समय से शववाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी तथा नगर को शववाहन की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी आखिर कार नगर को शववाहन मिल गया।

जानकारी के अनुसार इस नगर में शव वाहन न होने से शवों को लेकर दूर दराज मुक्ति धामों तक पैदल ले जाने मे परेशानी उठानी पड़ती थी लंबे समय से इस नगर को शववाहन की दरकार बनी हुई थी आखिर कार नगर परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए नगर को शव वाहन उपलब्ध कराने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा व्यवस्था कर इस नगर को शववाहन उपलब्ध कराया गया आज नगर परिषद में तैयार होकर आये शववाहन इस जन समर्पित किया ।इस अवसर अनेक पार्षद सहित नप सीएमओ रामलाल कुशवाहा महिपत शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि नगर में कहीं कोई दुर्घटना अथवा रेल हादसे में तथा नगर में दूर दराज क्षेत्र से मुक्ति धामों तक शवों को ले जाने की भारी परेशानी होती थी तथा दुर्घटना में मृत शवों को नगर परिषद द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से लाना ले जाना पडता था इस गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी तथा शवों को ले जाने के लिए नगर को शववाहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।इस अवसर पर लोगों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए नगर परिषद प्रशासन का आभार जताया एवं आशा व्यक्त की अब शवों को सम्मान जनक रूप से मुक्त धाम पहुचाया जा सकेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811