Let’s travel together.

नगर परिषद सीएमओ ने नवीन नप कार्यालय निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया

0 69

देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन

बर्षों से बाट जोहने के बाद नगर परिषद को करोड़ों की लागत से नवनिर्वित कार्यालय भवन उपलब्ध कराने निर्माण शुरू हो चुका है इस निर्माणाधीन भवन का नगर परिषद  सीएमओ ने निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक स्थल के नगर परिषद कार्यालय जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था तथा जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों को भी इस कार्यालय मे खतरा बना रहता था तब नगर परिषद के नवीन भवन हेतु परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए नवीन भवन निर्माण हेतु महेंन्द्रा काम्लेक्स जो जर्जर अवस्था में पहुंच गया था उसे चयनित किया गया तथा कार्यालय के नवनिर्वित भवन निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात पुराने काम्लेक्स भवन को ढहा दिया गया ।इसके पश्चात नवनिर्वित भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया था अब निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण करने सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने निरीक्षण किया तथा भवन की गुणवत्ता देखी एवं भवन के सम्बंधित जानकारी ली इस अवसर पर उपस्थित निर्माण ऐजेंसी के कर्ताधर्ता से गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यह निर्माणाधीन भवन गुणवत्ता से परिपूर्ण हो किसी भी प्रकार से गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा ।यह भवन लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कराया जा रहा है हालांकि यह कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है हालांकि  सीएमओ ने गुणवत्ता के निर्देश दे रहे हैं परंतु उपयंत्री इस निर्माणाधीन भवन की सुध लेने बहुत कम समय निकाल पाते है तब इस निर्माणाधीन की सारी गुणवत्ता ठेकेदार के जिम्मे छोड़ दी है जबकि इस डेढ करोड़ के भवन की निर्माण गुणवत्ता को उपयंत्री द्वारा समय देने की जरुरत रहती हैं बिना उपयंत्री की मौजूदगी के भले ही अध्यक्ष सीएमओ गुणवत्ता के निर्देश दे रहे हों ।बावजूद इसके गुणवत्ता से परिपूर्ण भवन की गुणवत्ता हेतु उपयंत्री की उपस्थिति को भी सुनिश्चित किये जाने की जरुरत होती हैं इस निर्माणाधीन भवन में जहाँ कालम खडे करने एवं बीम डालने के बाद मुरम की फिलिंग होती है परंतु इस भवन में मिट्टी की फिलिग करना जारी है खुद बहरहाल इस भवन के निर्माण के साथ ही यह भवन रेलवे स्टेशन रोड पर निर्मित होने के कारण विदेशों से आने वाले पर्यटकों की नजरों से भी दूर नहीं होगा ।इस भवन की गुणवत्ता के साथ सौदर्यीकरण भी किया जा सकेगा ।यह तभी संभव होगा जब तकनीकी उपयंत्री की उपस्थिति भी सुनिश्चित करना होगी।तथा गुणवत्ता पूर्ण भवन निर्माण हेतु स्टीमेट अनुसार ही निर्माण करने की जरुरत रहती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811