यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
पावनी मातारानी नर्मदा मैया का जन्मोत्सव अमरकंटक से लेकर गंगासागर तक बड़ें धूम धाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इसी जयन्ती पर्व पर रायसेन जिले के केतोघान, वौरास, अलीगंज, मांगरोल, बगलबाड़ा आदि सिध्द घाटो पर श्रध्दा पूर्वक उत्साह से मनाया गया।
महाआरती का आयोजन–
मांगरोल घाट पर नर्मदा जयंती पर्व पर महाआरती का भव्य आयोजन आयोजित किया गया। साध्वी कथावाचक प्रज्ञा भारती के द्वारा मां नर्मदा को दीपदान ककर आरती की गयी ।वहीं वनारस एवं वृन्दावन से पधारे संतगणो द्वारा महाआरती की गयी।महाआरती में उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं म.प्र.सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी सम्मिलित हुए।
चुनरी यात्रा एवं जगह जगह प्रसादी वितरण —
नर्मदा जयंती पर गांव गांव से भक्तों द्वारा चुनरी की मन्नत करने वालों के द्वारा सैकड़ों मीटर लम्बी चुनरी भेंट करने यात्रा निकाली गई। जगह-जगह भजन-पूजन भंडारे एवं दीप-दान आदि कार्यक्रम सुबह से देर शाम तक चलते रहे।बरेली एवं आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग महाआरती में शामिल हुए।