मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित ग्राम गीदगढ़ गांव में शनिवार को नाली खोदने पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से मारपीट कर दी। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस चौकी दीवानगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सनमान विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी गीदगढ़ हनुमान मंदिर के पास नाली खोद रहा था। इतने में ही विनोद धाकड़ निवासी गीदगढ़ आया और लोहे की राट से मारपीट शुरू कर दी। जिससे सनमान विश्वकर्मा को सर में गंभीर चोट आने पर पहले दीवानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ना होने पर सांची सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। मेडिकल के उपरांत दीवानगंज चौकी पर सनमान ने विनोद धाकड़ के खिलाफ मारपीट का ममला दर्ज कराया है। पुलिस ने विनोद धाकड़ के खिलाफ 296, 115(2),351(3) वीएनएस का ममला पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।
सनमान विश्वकर्मा ने बताया कि मैं नाली खोद रहा था इतने में विनोद धाकड़ आकर कहने लगा नाली किसके कहने पर खोद रहा है इसको बंद कर मैंने कह दिया पंचायत द्वारा खुदवाई जा रही है जिसके लिए मुझे पैसा मिलेगा अगर तुम पैसा दे दो तो मैं काम बंद कर दूंगा इतना कहने पर विनोद ने लोहे कि रॉट से मेरे साथ मारपीट कर दी।