यशवंत सराठे बरेली रायसेन
कांग्रेस के युवा एवं जुझारू वेवाक प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का जबलपुर जाते समय सुबह 10बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिये पलक पांवड़े बिछाकर रखें थे जैसे ही जीतू पटवारी के आने का संदेश मिला तो सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय मार्ग 45 पर स्थित शिवा रेस्टोरेंट पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने उनके आते ही जीतू पटवारी जिन्दाबाद के नारों से उनका स्वागत किया गाड़ी से नीचे उतरते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मान किया।

जीतू पटवारी कार से उतरकर शिवा रेस्टोरेंट में पहुंचे वहां चाय पीते हुए कार्यकर्ताओं से परिचय किया वहां से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बेष्णवी रिसोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं से पार्टी सम्बन्धित चर्चा करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात की ओर भाजपा सरकार की तानाशाही,भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था,देश में फेल रही अराजकता,पर जम कर वरसे कुछ देर चर्चा के उपरांत जबलपुर रवाना हो गये।
इस अवसर पर सिलवानी विधान सभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल, राजीव पालीवाल, रासबिहारी रघुवंशी, भूपेन्द्र चौधरी,नगर अध्यक्ष सै अफजल अली, यशवन्त सराठे,रमेश सराठे, राजेन्द्र सराठे,हसीब निगार,भीकम राय,ठा.हुकुम सिंह, अमित राय,इदरीश हयात,उवएश खान,राजेश राय, शैलेन्द्र राजपूत,विजय राजौरे,राजा भार्गव, लक्ष्मण राजपूत,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।