कर्क रेखा पर स्वाद संगम कैंटीन एवं प्रदर्शनी केंद्र का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने किया लोकार्पण
-कर्क रेखा पर खिंचवा फोटो
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कर्क रेखा पर कुछ दिनों से लगातार स्वाद संगम कैंटीन एवं प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा था कर्क रेखा के चारों ओर साफ सफाई और और रंग रोगन और झंडे लगाए गए थे। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने स्वाद संगम कैंटीन और प्रदर्शनी केंद्र का लोकार्पण किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और विभागीय अधिकारियों के साथ कर्क रेखा पर फोटो भी खिंचवाए।
बता दे की भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 रोड पर दीवानगंज के पास स्थित कर्क रेखा पर हर दिन सेल्फी लेने वालों की होड लगी रहती है। कई राहगीर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहते हैं। इस समय यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। जिसमें कई श्रद्धालु कर्क रेखा से होते हुए निकलते हैं। रोज कई श्रद्धालु कर्क रेखा पर रुक कर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। कई श्रद्धालु अपनी अपनी परवाह किए बिना ही हाईवे के इस पार उस पार आते-जाते हुए नजर आ रहे हैं। कई राहगीर सेल्फी लेने में इतने मस्त थे कि रोड पार करते समय वाहनों तरफ भी ध्यान नहीं दे रहे थे। इतना व्यस्ततम सेल्फी प्वाइंट होने के बावजूद भी पर्यटन विभाग रोड को पार करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। पर्यटक अपनी जान हथेली पर रखकर रोज रोड पार करते रहते हैं।
वहीकर्क रेखा के पास ही अब स्वाद संगम कैंटीन एवं प्रदर्शनी केंद्र बनकर तैयार हो गया है। जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। कर्क रेखा पर हर साल 21 जून को दोपहर यहां पर व्यक्ति को अपनी खुद की परछाई भी नहीं दिखती और परछाई साथ छोड़ देती है।