मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कचनारिया के ग्राम मुक्तापुर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री जनमन आंगनवाड़ी केन्द्र का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गुरूवार को लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि ग्राम मुक्तापुर में आंगनवाड़ी भवन के बन जाने से सहरिया जनजाति समुदाय को विशेषकर 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को बेहतर सेवाएं एवं परामर्श मिलेगा। इस आंगनवाड़ी का निर्माण विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिसमें पोषण वाटिका का विशेष महत्व है। इस पोषण वाटिका में पौष्टिक एवं केमिकल रहित सब्जियों तथा फलों को ऊगाया जाएगा, जिससे आंगनवाड़ी के हितग्राहियों को पौष्टिक एवं जैविक सब्जी एवं फल उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चिन्हांकित ग्रामों में जनजातीय भाई-बहनों के सभी मूलभूत व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सांची जनपद सीईओ, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।