– बेटे से परेशान सास-बहू ने लगाई गुहार, बेटे को दी समझाइश 7 दिन में लाए सुधार
शिवलाल यादव
रायसेन। एक जवान बेटी और 2 बेटों से साथ एक माँ घर छोड़कर किराए के मकान में रहने को मजबूर थी। पति न तो ठीक से कामधंदा करता उलटा शराब पीकर घर मे मारपीट करता, परेशान होकर पत्नी ने घर छोड़ दिया। मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने पर पति को सख्त समझाइश देकर परिवार को एक किया। एक अन्य मामले में अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर मां अपनी बहू के साथ पहुँच। दोनों ही बेटे से काफी परेशान हैं, बेटा शराब पीकर गली गलौच और मारपीट करता है। अपनी ही मां और पत्नी पर बदचलनी का आरोप लगाता है, खुद में सुधार लाने के लिए बेटे को 7 साथ दिन का समय दिया गया है, जिसका अगली बैठक में फीडबैक लिया जाएगा।
रायसेन के नजदीकी गांव की रहने वाली महिला ने आवेदन देकर बताया कि उसकी शादी को 20 से 22 साल हो चुके है। एक 19 साल की बेटी, 17 व 16 साल के दो बेटे है। इतने साल बाद भी उसका पति न तो ढंग से कमाता है, और जो कमाता है, उन पैसों की शराब पीकर घर मे मारपीट और तोड़फोड़ करता है। बार-बार घर से भगाने की धमकी देता है। इससे तंग आकर वह रायसेन में किराए का मकान लेकर तीनों बच्चों के साथ रह रही है। इस प्रकरण में पति की सख्ती से समझाइश दी गई, जिस पर उसने सभी के सामने अपनी गलती स्वीकारी और हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। पति ने वचन दिया कि अब ऐसी गलती नहीं करेगा उसे सुधरने का एक मौका दिया जाए। समझाइश के बाद पत्नी किराए का मकान छोड़ अपने घर जाकर रहने को तैयार हो गई।
बेटे ने कर दिया मां और पत्नी का जीना हराम
परिवार परामर्श केंद्र में पहली एक अलग तरह का मामला सामने आया, जिसमे एक शिक्षक मां अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुची। उसने बताया कि बेटे ने उसका और बहू का जीना हराम कर दिया है। नोबत यहां तक आ गई है उन्हें लगता है, सब जहर खाकर मर जाए। बेटा कोई काम धंदा नहीं करता, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा समस्या नहीं है, वह ठीक से घर मे रहे इतना काफी है, लेकिन बेटा पैसों के लिए घर मे आए दिन हंगामा, गाली गलौच और मारपीट करता है। इतना ही नहीं अपनी माँ और पत्नी पर धंधा करने का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देता है। बेटा की करीब एक घण्टे काउंसलिग की गई, जिसके बाद उसने कहा कि वह खुद में सुधार लाने का प्रयास करेगा। फीडबैक के लिए दोनों पक्षों को आगामी बैठक में बुलाया गया है।
रूठी पत्नी मानी, अब रहेगी पति के साथ
दो साल पहले हुई शादी के बाद बिगड़े हालात के कारण पत्नी घर छोड़कर मायके में जाकर रहने लगी। इस प्रकरण में दोनों पक्षों की लगातार दूसरी बैठक में काउंसलिग की गई। समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती मानी और उन्हें सुधारने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज होकर मायके गई पत्नी अपने ससुराल जाने को राजी हो गई।
16 प्रकरण, 8 की सुनवाई 3 में राजीनामा
मंगलवार को परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 16 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 8 प्रकरणों में सुनवाई की गई। अन्य 8 प्रकरणों में पक्षकारों के अनुपस्थित रहने से अगली तारीख दी गई। 3 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा हुआ। 2 प्रकरण में पक्षकारों को न्यायालय जाने की सलाह दी गई। 3 प्रकरण में और अधिक काउंसलिग की जरूरत के चलते पक्षकरों को अगली बैठक में बुलाया गया है। परामर्श केंद्र की बैठक में एसडीओपी अदिति भावसार, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, सलाहकार अशोक गुप्ता, चेतन राय, अनीता राजपूत, एएसआई अनिल वर्मा, आरक्षक लोकेंद्र मोर्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के मार्गदर्शन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से परिवारिक विवादों को आपसी सहमति के सुलझाने का प्रयास किया जाता है।