सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी में कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ मौके पर 4 मैच खेले गए। मैच से पहले अतिथियों द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से मुलाकात कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

कस्बा गढ़ी के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच सयैद मसूद अली पटेल, उप सरपंच ब्रजेश जाटव, बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, पूर्व जनपद सदस्य खेमचन्द चौरसिया, हिउस अध्यक्ष रवि चौरसिया, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष खालिद मंसूरी, डॉ सुनील मालवीय, अखिलेश मेहरा विशेष रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 21 हज़ार एवं शील्ड ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच, द्वितीय पुरुस्कार 11 हज़ार, तृतीय पुरुस्कार 5 हज़ार रु छतर सिंह कुशवाहा, वेस्ट मैच शील्ड जनपद प्रतिनिधि रिजवान खान, मेन एवं शील्ड उप सरपंच एवं मेन ऑफ द सीरीज पुरुस्कार हिउस एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी की तरफ से रहेगी। टूर्नामेंट के पहले दिन पहला मैच रिजवान एवं शिवा इलेवन, अरकान एवं रहमान इलेवन, आसिफ एवं अरबाज इलेवन, विक्रम एवं वसीम इलेवन के बीच मैच खेले गए। जिनमे से रिजवान, रहमान, अरबाज एवं विक्रम इलेवन ने जीत हांसिल की। टूर्नामेंट में आयोजन समिति में राहुल जाटव, मोनू आमिर मंसूरी, समीर पठान, अयान पठान, हमजा हसन अंसारी, आमिर पठान शामिल है।