फैक्ट्री चौराहा पर देर रात्रि हाईवे से निकलते समय बिजली केबल ट्रक में उलझी, खंबा धराशाई,बड़ा हादसा टला
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर देर रात्रि हाईवे से निकल रहा अज्ञात ट्रक बिजली केबल से टकरा गया। जिससे बिजली केवल टूटकर रोड पर गिर गई तो वही बिजली खंबा भी धराशाई गया हो गया। जिससे कुछ घरों की बिजली रात में गुल हो गई। वहा तो गनीमत रही कि ट्रक मैं बिजली केबल से करंट नहीं फैला नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो जाती।
सुबह जब मोहल्ला मैं रहने वाले विनोद सेन, रिंकू प्रजापति जागे तो पता चला की बिजली खंबा बिजली केवल सहित जमीन पर पड़ा हुआ है। वही मोहल्ला के रहने वालों ने बताया कि जो ट्रांसफार्मर फैक्ट्री चौराहे पर रखा हुआ है उसकी बिजली केवल हर कभी जल जाती है जिससे चौराहे की बिजली का आना-जाना लगा रहता है कर्मचारी आते हैं। थोड़ी बहुत ठीक कर चले जाते हैं चार-पांच दिन बाद फिर बिजली केवल जल जाती है। कर्मचारी द्वारा बिजली केवल को नहीं बदला जा रहा है जिससे हम लोगों को परेशानी होती है।
घटनास्थल पर बिजली कर्मचारीयों ने पहुंचकर बिजली सही की तब जाकर बिजली लाइन चालू हुई।