मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अनेक स्थानों पर लगे मेले,पवित्र नदियों में लगाई हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी
सी एल गौर रायसेन
मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में हर वर्ष की तरह इस बार भी रायसेन तहसील के जाखा पुल, परमेश्वर पुल के पास एवं भोजपुर शिव मंदिर, शकर झिरी, उदयपुरा, बरेली तहसील के तहत आने वाले पवित्र नर्मदा नदी के अनेक तत्व पर मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में धूमधाम के साथ में लेकर आयोजन किए गए सुबह से लेकर शाम तक पवित्र नदियों के किनारे लगे मेलों में लोगों की काफी भीड़भाड़ देखने को मिली मकर संक्रांति को लेकर लोगों में अति उत्साह देखने में आ रहा था। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मेला स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की भुगतान इंतजाम किए गए थे।

मकर संक्रांति का शाही स्नान करने के लिए लोग नर्मदा नदी के पवित्र घाटों होशंगाबाद, बुधनी बोरास, बगल वाड़ा, अलीगंज, बरमान घाट,वेत्रवती, सहित कई पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए पहुंचे। लोगों ने पवित्र नदियों में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में शाही स्नान कर मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की एवं जल चढ़ाया तथा भगवान से आशीर्वाद लिया। उसके पश्चात मकर संक्रांति की खुशी में लोगों ने लड्डू भोजन प्रसादी का आनंद लिया। जेल घर में मकर संक्रांति का पावन पर्व अति उत्साह उमंग के वातावरण में मनाया गया।