स्वामित्व योजना के तहत हुए ड्रोन सर्वे में गड़बड़ी, दीवानगंज के कई मकान नक्शे से गायब, योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दीवानगंज गांव में 2022 में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे किया गया था। इस योजना का उद्देश्य था कि हितग्राहियों को संपत्ति अधिकार के दस्तावेज दिए जाएं ताकि वे अपनी जमीन और मकान के कानूनी मालिक बन सकें। हालांकि, सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के मकान और प्लॉट नक्शे में दर्ज नहीं किए गए, जिससे वे योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 4, 5, 11, और 17 को सर्वे के दौरान छोड़ दिया गया। जब प्रभावित परिवार केवाईसी करवाने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके मकान का स्थान ग्राम पंचायत दीवानगंज में नहीं, बल्कि पड़ोसी गांव अंबाडी के खेड़ा अंतर्गत आता है। लेकिन जब अंबाडी के नक्शे में जांच की गई, तो वहां भी उनका मकान दर्ज नहीं पाया गया। इससे ग्रामीणों में असमंजस और आक्रोश है। उन्हें चिंता सता रही है कि स्वामित्व योजना का लाभ मिलेगा कि नहीं मिलेगा
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनके पास दीवानगंज पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद हैं और वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं। बावजूद इसके, सर्वे के दौरान उनकी संपत्ति को नक्शे में नहीं जोड़ा गया। इस समस्या के कारण उन्हें प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के साथ-साथ पीएम आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
यह स्थिति न केवल ग्रामीणों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि भविष्य में पंचायत के पट्टे बनवाने और अन्य दस्तावेजी कार्यों में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी संपत्ति का पुनः सर्वे कराया जाए और उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए।
इनका कहना हे-
पुराने नक्शे के अनुसार यह सभी मकान आबादी से बाहर के हैं इसलिए इनका मकान ड्रोन सर्वे में नहीं आया है भविष्य में नया नक्शा बनेगा तो इनको शामिल किया जाएगा।
नियति साहू नायब तहसीलदार सांची
दीवानगंज में 25 से 30 मकान ड्रोन सर्वे में नहीं आए हैं क्योंकि यह सभी मकान आबादी से बाहर थे ड्रोन ने आबादी के मकानों को ही सर्वे में लिया है। इन सभी को पंचायत द्वारा सारी सुविधाएं दी जा रही है। आगे कोशिश करेंगे कि सभी निवासियों को स्वामित्व स्वामित्व योजना का लाभ मिल सके।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच
पुराने नक्शे के द्वारा ड्रोन सर्वे किया गया है इसलिए यह सभी मकान सर्वे में नहीं आए हैं लगभग 30 मकान ऐसे हैं जिनको स्वामित्व योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आने वाले समय में नया नक्शा बनेगा तो इन सभी को स्वामित्व योजना का लाभ मिलने लगेगा।
सुरेश शर्मा हल्का पटवारी दीवानगंज