मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शनिवार को शिक्षा गारंटी आदिवासी भील टोला कायमपुर में निपूर्ण भारत के अंतर्गत एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष हेमराज द्वारा किया गया। शाला प्रभारी संजय जैन ने बताया कि मेले में सात स्टाल लगाए गए थे। जैसे पंजीयन,शारीरिक शिक्षा, गणित ,भाषा विकास,आदि पर कार्ड के माध्यम से गतिविधि कराई गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों ने मध्यान भोजन ग्रहण किया।
तत्पश्चात बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को गीत, कविता,कहानी,पेपर पर चित्रकला ,कागज से नाव,टोपी बनवाई गई। कार्यक्रम में संजय जैन,फरहीन अंजुम, सजिका पैरा शिक्षक,लक्ष्मी बाई ,सुरेश,महेश बारिया,अनीता आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण शामिल हुए।