-पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा भाजपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा हुआ उजागर
सुरेंद्र जैन धरसीवां
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पदो का आरक्षण सवालों के घेरे में आ गया है पिछड़ा वर्ग को तैतीस में से एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित न किए जाने पर पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने आरक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मनमाने आरक्षण से भाजपा का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हुआ है.श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि क्या भाजपा सरकार की नजर में छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के लोग निवासरत नहीं हैं जो पूरे प्रदेश में एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग को आरक्षित नहीं किया आखिर किस आधार पर आरक्षण प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है क्या भाजपा सरकार के इशारों पर आरक्षण हुआ है जो इस तरह मनमानी की गई है.उन्होंने प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण को रद्द करते हुए पुनः आरक्षण करने ओर पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित करने की मांग की हे।