-भावना साहू और रवि करण साहू ने दिया समाज उत्थान का संदेश, संगठन विस्तार पर जोर
बेगमगंज रायसेन।समाज के जो भी लोग सेवा का कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है और जो भी समाज बंधु राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हो उन्हें चाहिए कि वह समाज की भागीदारी सुनिश्चित कराएं। और समाज की उत्थान के लिए कार्य करें जिससे संगठन मजबूत हो सके। आप लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है और सरकार ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसका मैं पूरी तरह निर्वाहन कर रहा हूं इसमें आप लोगों का जो सहयोग मिल रहा है उसके लिए मैं आभारी हूं।
उक्त विचार अल्प प्रवास पर सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू ने नगर साहू समाज के लोगों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने नगर साहू समाज जिला साहू समाज द्वारा समाज के प्रति किए जा रहा है कार्यों को साराहा।
इस अवसर पर भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू एडवोकेट भी उपस्थित थी जिन्होंने समाज बंधुओ को सामाजिक उत्थान के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को विस्तार देने के लिए साहू समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम कार्य करें आज मुझे सबसे ज्यादा खुशी इन बच्चों को देखकर हो रही है क्योंकि ये जो पीढ़ी ही है हमारे बाद समाज को संभालेंगे आज यहां बड़ी संख्या में अल्प समय में आए हुए हैं इनका उत्साह मुझे देखकर लग रहा है कहीं ना कहीं इनमें से नगर, जिले या प्रदेश का पदाधिकारी बनेगा और समाज उत्थान के लिए कार्य करेंगे। और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने समाज को हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का आवाहन किया।

अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शिल श्रीफल भेंट कर धार्मिक चिह्न वाली पट्टीका पहनाई। स्वागत सम्मान करने वालों में प्रमुख रुप से साहू समाज के जिलाध्यक्ष हरि साहू, महेश साहू पार्षद, तहसील अध्यक्ष भगवानदास साहू, जिला उपाध्यक्ष कोमल साहू, दुर्गेश नगरिया, अरविंद साहू, राजू साहू ज्योति मेडिकल, राजकुमार साहू, शैतान साहू, सोनू साहू, प्रदीप मोदी, गोवर्धन साहू, बाला साहू, संजय साहू, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मौजूद थे।महिला पार्षद पान बाई साहू ने प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
सर्किट हाउस से दोनों अतिथिद्वय गंभीरिया मोहल्ले में रामगोपाल साहू के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए और कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पलकमती पर मां कर्मा देवी के मूर्ति स्थल पर पहुंचे वहां नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य को देखकर उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और दूरभाष पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी से और सामने मौजूद सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, तहसीलदार एसआर देशमुख से चर्चा करते हुए कहा कि जो कार्य कराया जा रहा है वह प्रशंसनीय है लेकिन बाउंड्री के आगे जो नाला है उसे कवर्ड किया जाए यह मेरा निवेदन है और परिसर में लाइटों की संख्या बढ़ाई जाए जिस पर नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी मंशा के अनुसार कार्य कराया जाएगा। यहां से वह समाज बंधुओ के यहां औपचारिक भेंट के लिए भी पहुंचे।