मुस्काबाद गांव से लेकर सत्ती गांव तक 1. 978 किलोमीटर की सड़क हुई खराब, 6 महीने से ग्रामीण हो रहे है परेशान
मुकेश साहू दीवानगंज
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव मुस्काबाद गांव से लेकर सत्ती गांव तक 1. 978 किलोमीटर की सड़क 6 महीने से खराब पड़ी हुई है सड़क का डामर जगह-जगह उखड़ गया है। रोड पर गिट्टी ही गट्टी नजर आ रही है जिसके ऊपर से चलने वाले वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर रहे है। इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है।
बता दे की जिस ठेकेदार ने नए रोड का निर्माण कार्य पूरा किया था उसकी गारंटी फरवरी 2024 को समाप्त हो गई।
जून 2024 को सड़क के रख रखाब के लिए नए ठेकेदार रामबाबू चौधरी बिहार ने ठेका लिया है जो 2029 तक रहेगा। सड़क के रखरखाव के लिए 4.56 लाख रुपए भी सुकृत हुए हैं 5 साल के लिए। ठेका लिए 7 महीने हो गए मगर ठेकेदार ने अब तक रोड को ठीक नहीं किया है। रोज ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीण रोज परेशान हो रहे हैं। दीवानगंज क्षेत्र के गावों की बदहाल सड़कों पर सफर करना आसान नहीं बल्कि चुनौती भी बन गया है। गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़के कोई ऐसी सड़क नहीं, जिस पर आरामदेह सफर कर सकें। बिना हिचकोले खाए ऐसी सड़कों से गंतव्य तक नहीं पहुंच सकते। कहने को सड़क है पर जगह-जगह उखड़ी नजर आ रही

कुछ सड़कें ऐसी हैं, जिस पर राह चलना दूभर हो गया है। वाहन से आने-जाने वाले को छोड़ दीजिए यहां पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।दर्जनों गांव के राहगीरों का सफर आराम के बजाए दर्द में तब्दील हो चुका है। हर दिन राहगीर बदहाल व जर्जर सड़क का दंश झेल रहे हैं। निर्माण के नाम पर धन पानी की तरह भले ही बहाया जाता हो पर, सड़क की स्थिति नहीं सुधर पा रही है। संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की यह उदासीनता आमजनता पर भारी पड़ रही है।
इनका कहना हे
सड़क खराब पड़े हुए 8 महीने हो गए हैं खराब सड़क से ही होकर सब ग्रामीण भोपाल विदिशा रायसेन के लिए जाते हैं नए ठेकेदार द्वारा अभी रोड पर कोई कार्य नहीं किया गया है।
गोलू अहिरवार निवासी सत्ती
रोड जगह-जगह उखड़ गया है जिस कारण आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मोटरसाइकिल चालक वीडियो के कारण रोड पर गिरकर घायल हो जाते हैं।
रोहित अहिरवार, रशीद खान,फूलसिंह निवासी सत्ती