रंजीत गुप्ता शिवपुरी
म.प्र वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई द्वारा शंकर कालोनी मे डेगरे निवास पर संभागीय अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन ज्योति अनिल डेगरे की अध्यक्षता मे आयोजित बार्षिक बैठक मे बर्ष भर की योजना के कलेंडर वितरित किए।इस मौके पर मौजूद पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।संभागीय अध्यक्ष ज्योति डेगरे ने बताया कि पूर्व कार्यक्रमो की समीक्षा कर आगामी बर्ष भर चलने बाली सामाजिक योजनाओं की बैठक मे जानकारी दी गई।तहसील इकाई तक कार्य विस्तार कर सेवा भावी कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं द्वारा समाज जागरण से,स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रवोधन,सामाजिक समरसता के भाव से कार्य करने की जरूरत है।बैठक में रूपागुप्ता,नंदा, साधना गुप्ता, रानी गुप्ता, शिखा बंसल, रेखा अग्रवाल, राधा बंसल, तनुजा गर्ग, राखी अग्रवाल, शीला मित्तल, मधु सिंघल,लक्ष्मी ठेईया,टीना गुप्ता, इंद्रा सर्राफ,रश्मि गुप्ता, मंजू गुप्ता, प्रार्थना अग्रवाल मौजूद रही, रेखा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।सभी नेअल्पाहार कर समापन हुआ।