पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रांतीय अध्यक्ष जंप डॉक्टर अरुण सक्सेना
गौरव शर्मा गुना
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के संबंध में न्याय की मांग को लेकर जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश जंप भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ बीएसपीएस दिल्ली की राज्य इकाई जंप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना के मार्गदर्शन अनुसार जिला एवं ब्लॉक इकाई एवं समस्त पत्रकारगण द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी आरोन को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई छत्तीसगढ़ के पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की हत्या की तत्काल निष्पक्ष राज्य स्तरीय जांच की जाए और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए और उसकी रक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएं श्री चंद्राकर के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी दी जाए ज्ञापन देने में जंप के प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना जिला अध्यक्ष अंसार खान जिला उपाध्यक्ष मनोज लाल अहिरवार आरोन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जैन ब्लॉक उपाध्यक्ष राजीव जैन वरिष्ठ पत्रकार रुस्तम खान पंकज दुबे श्याम टांडेल अरविंद साहू मिथुन शर्मा बंटी राजपूत गौरव शर्मा लकी श्रीवास्तव मोनू भार्गव आदि मौजूद रहे