गौरव शर्मा आरोन गुना
टीम जनसेवा द्वारा एक ज्ञापन पशु अस्पताल डाक्टरों की लापरवाही को लेकर आरोन अनुविभागीय अधिकारी को दिया है इस ज्ञापन में टीम जनसेवा द्वारा बताया गया है कि जन सेवा टीम को बुधवार दोपहर के 3 बजें सूचना प्राप्त हुई कि मठ मोहल्ले में एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा एक गाय को पैर तोड दिया गया है काफी खून वह रहा है जिसके बाद टीम जन सेवा मौके पर पहुंची तो वहां से लिस्ट में दिये गयें अनुसार आज जिस डॉक्टर की ड्यूटी है उसे कॉल किया गया लेकिन उसने कहा कि मै बाहर आ गया हूँ। किसी और को उपचार के लिए भेज रहा हूँ। लेकिन 2 घंटे इंतेजार करने पर भी वहां पर कोई डॉक्टर नही आया मजबूरन उस गाय को बिना इलाज के ही गौशाला आरोन में भर्ती कराया गया है। टीम जनसेवा द्वारा बताया गया कि यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी बिना किसी सूचना के डॉक्टर छुटटी पर चले जाते है एवं गौ सैवकों से गलत तरीके से बात करते है झूठे केश में फसाने की धमकी देते है जिससे कि गौ सैवको में काफी आकोश है।
ज्ञापन देने बालों में मिथुन शर्मा विकास शर्मा रविंद्र कुशवाह चिक्की कुशवाह अजय कुशवाह सन्नी प्रजापति विशाल खरे सूरज बुनकर करण कुशवाह यश कुशवाह पवन कुशवाह राज कुशवाह सूरज कुशवाह छोटा कुशवाह अन्नी कुशवाह अनिल कुशवाह निक्की कुशवाह खिलन अहीरवार विक्की कुशवाह राहुल नितेश मोहन सौरभ धनराज विशाल अमित रंजीत रोहित सहित सदस्य उपस्थित रहे