रायसेन। संस्कृत कार्यकर्ता सम्मेलन संस्कृत भाषा के उत्थान और संवर्धन के लिए संस्कृत भारती द्वारा दिनांक 4 एवं 5 जनवरी को भोपाल में प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान बागसेवनिया भोपाल में आयोजित हो रहा है, जिसकी पूर्व तैयारी हो चुकी हैं ज्ञात हो कि संस्कृत भारती जिला प्रांत एवं राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करती है। इस सम्मेलन में भव्य संस्कृत प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेदों से विज्ञान तक की यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे विशिष्ट अतिथि श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल, सारस्वत अतिथि प्रोफेसर रमाकांत पांडे, निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल,मुख्य वक्ता श्री दत्तात्रेय बज्रवल्ली, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री संस्कृत भारती एवं अध्यक्षता डॉक्टर अशोक भदौरिया,अध्यक्ष संस्कृत भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल करेंगे,डॉक्टर दिवाकर शर्मा प्रांत मंत्री कार्यक्रम के आयोजक रहेंगे।संस्कृत भारती के जिला अध्यक्ष बृजभूषण तिवारी जिला मंत्री डॉ आरती शर्मा सह मंत्री बृजेश पाराशर शिक्षण प्रमुख रामस्वरूप किरार मलखान सिंह राजपूत प्रेम नारायण भदोरिया राजेंद्र बघेल संघर्ष शर्मा एवं जिले के सभी कार्यकर्ता 3 जनवरी को इस सम्मेलन के लिए रवाना होंगे।