मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। चोरों के कितने हौसले बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा के जमुनिया रोड पर देखने को मिला है। दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक ने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जमुनिया रोड पर बने अपने टीन सेट के पास रखकर अपने खेत में दो मजदूरों के साथ पानी का पाइप लगवाने लगे। उसी समय जमुनिया की तरफ से आ रहे बाइक सवारों ने गिरजेश नायक की बाइक चोरी कर भाग रहे थे। भागते समय बस से टकरा गए और बाइक छोड़कर भाग गए।
दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक ने बताया कि चोर मोटरसाइकिल चुराकर जमुनिया के कच्चे रोड से होते हुए साईं मंदिर के सामने हाईवे पर अचानक आ गए। उसी समय भोपाल की तरफ से आ रही बस से चोरी कर ले जा रहे चोर बस से टकरा गए। चोरी की गई मोटरसाइकिल चोर रोड पर छोड़कर दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठकर भोपाल की तरफ भाग गए। उसी समय दीवानगंज निवासी विक्रम मीना ,रोहित आदि लोगों ने चोर का सुखी सेवनिया के आगे तक पीछा किया। सुखी सेवनिया बाईपास पर बैठे कुछ लोगों ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने छुरी निकाल ली। जिससे लोग डर गए चोर छुरी लहराते हुए भोपाल तरफ भाग गए। जिस गाड़ी से चोर भागे हैं उस गाड़ी के पीछे जो नंबर डाले हैं वह आधे अधूरे डाले हैं।
बस से टकराने के कारण गाड़ी पूरी तरह छतीग्रस्त हो गई। हालांकि दीवानगंज चौकी पर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है।