Let’s travel together.

अतिक्रमण चरम पर लील गए सरकारी भूमि,अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए फुटपाथ

0 22

 देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

नगर मे इन दिनों अतिक्रमण चरम पर पहुंच चुका है सडकें गलियों में बदल गई फुटपाथो का नामोनिशान मिट गया सडको पर खुले आम अतिक्रमण जारी है इतना ही नहीं सरकारी भूमि जो करोड़ों अरबों की मानी जाती है अतिक्रमण कारी लील गए प्रशासन देखते हुए भी अनजान बना रहा ।

जानकारी के अनुसार इस नगर को ऐतिहासिकता एवं प्राचीन सभ्यता का माना जाता है यहां की प्राचीनता ढाई हजार साल पुरानी है जो अपने आप मे ऐतिहासिकता समेटे हुए है हालांकि यहां प्राचीन स्मारको की देखरेख का जिम्मा पुरातत्व विभाग उठा रहा है हालांकि अतिक्रमण को लेकर पुरातत्व विभाग जहाँ चाहे अपनी सीमा बताने मे पीछे नहीं रहता ।परन्तु इस नगर का जिम्मा नगर परिषद प्रशासन के जिम्मे रहता है ।वैसे तो इस नगर में सरकारी बेशकीमती भूमि हुआ करती थी परन्तु इस सरकारी भूमि अतिक्रमण कारियों की भेंट चढ़ गई है रिक्त पडी भूमि को अतिक्रमण कारियों ने अपने कब्जे में लेकर निर्माण कर डाले तथा बिना सरकार एवं प्रशासन की अनुमति के मालिक बन बैठे हालांकि सरकारी भूमि हथियाने मे प्रभाव शाली भी पीछे नहीं रहे इन अतिक्रमण नगर के विकास में बाधक बन कर खडे दिखाई देने लगे सेकडो एकड भूमि जो राजस्व विभाग के अधीन आती थी वह भी लापता हो चुकी है परन्तु विभाग को देखने की फुरसत नहीं मिल सकी यही हाल नगर प्रशासन का भी बना हुआ है नगरीय क्षेत्र में आने वाली सरकारी भूमि जो किसी समय रिक्त दिखाई देती थी अब पांव रखने की जगह नहीं छूट सकी बताया जाता है कि नगरीय प्रशासन अवैध अतिक्रमण की भेंट चढे सरकारी भूमि पर अपने आय का साधन मानते हुए विभिन्न कर वसूलने मे पीछे नहीं रही परन्तु नगर परिषद को अपनी ही क्षेत्र की भूमि की सुध नहीं रह सकी ।हालांकि इस स्थल पर सरकारी भूमि के खरीदने बेचने का भी खूब सिलसिला सुनने देखने को मिलता रहा ।हद तो तब हो गई जब नगर परिषद प्रशासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से पक्की सडकें बना डाली इन पक्की सडको पर भी अतिक्रमण करने अतिक्रमण कारी पीछे नहीं रहे तथा सडको ने भी गलियों का रूप ले लिया तब लोगों को सडको पर चलना भी दुश्वार हो चुका है इस स्थल पर पैदल लोगों के चलने लाखों करोड़ों की लागत से फुटपाथो को निर्मित किया गया परन्तु वह फुटपाथो पर अतिक्रमणकारी काबिज होने मे पीछे नहीं दिखाई पडे प्रशासन तमाशबीन बना रहा तथा न तो प्रशासन को अतिक्रमण रोकने न ही हटाने की ही फुर्सत मिल सकी तथा अतिक्रमण कारियों के हौसले बढते चले गए इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्मित होने पर ऐसा लगता था कि अब अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा परन्तु अतिक्रमण कारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अपने कब्जे जमा डाले । इस दौरान अनेक अधिकारी आय गए परन्तु अतिक्रमण की सुध किसी को लेने की फुरसत नहीं मिल सकी तब यह अतिक्रमण की भेंट नगर चढ गया नगर के चाकचौराहे पूरी तरह अतिक्रमण कारियों के चंगुल में समा गए जिससे नगर में दुर्घटना मे भी काफी इजाफा हो गया ।नगर का ऐसा कोई क्षेत्र बाकी नहीं रह सका जो अतिक्रमण कारियों के चंगुल से बच सका हो हालांकि नगर परिषद ने अपने कार्यालय में अतिक्रमण दस्ता तो बना डाला परन्तु कभी अतिक्रमण हटाने दिखाई नहीं दे सका कहीं न कहीं प्रशासन के सामने ही अतिक्रमण चलता रहता है न तो इसे रोकने न ही इस पर कार्यवाही की हिम्मत ही प्रशासन जुटा पाता ।इस पूरी कार्यप्रणाली कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रही है ।बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से नाला निर्माण करने का मन बना चुका है अब इस नाले निर्माण को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा नोटिस लोगों को थमा दिये गए है जिससे हडकंप मच गया है इस नाले निर्माण में अनेक पक्के निर्माण पर खतरा मंडराने लगा है इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन होने की चर्चा भी चल पडी हैं जिससे कहीं न कहीं इस फोरलेन की जद मे नवनिर्माण आने की संभावना भी नगर वासियों मे चर्चित हो गई है ।जिससे नगर परिषद द्वारा कराये जाने वाले निर्माण भी फोरलेन की जद मे आने की संभावना पर भी चर्चा शुरू हो गई हैं ।

इस मामले में इनका कहना है।।हमनें नाले निर्माण को लेकर लोगों को नोटिस जारी कर दिये हैं तथा नगर भर में जहाँ भी अतिक्रमण हैं हम उन्हें शीध्र हटाने की कार्यवाही करेंगे ।रामलाल कुश्वाह सीएमओ नगर परिषद सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     नम आँखों से पूर्ण सम्मान से साथ डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार     |     बीपीसीएल प्लांट प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेता     |     भगवान जैसा कृपालु संसार में कोई नहीं-भागवताचार्य विष्णु प्रसाद दीक्षित     |     आवारा पशुओं से किसान और रोड पर चलने वाले राहगीर परेशान     |     चोरों के हौसले हुए बुलंद, दिन में भी चोरी को अंजाम देने में लगे चोर     |     शासकीय माध्यमिक शाला  की बालिकाओं ने पर्यावरण बचाओ प्रदूषण हटाओ प्रथम स्थान प्राप्त किया     |     अतिक्रमण चरम पर लील गए सरकारी भूमि,अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए फुटपाथ     |     साँची में रामलीला आयोजन में लंका दहन की प्रस्तुति     |     मंडी क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट मेंशाहगढ़ सेमीफाइनल में     |     31 दिसंबर से 01 जनवरी 25 तक के लिये प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, नदी, तालाब,झरना एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने कलेक्टर ने किए आदेश जारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811