–सलामतपुर पुलिस कर रही मामले की जांच
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में हरि सिंह मीणा पिता राधे सिंह मीणा उम्र 50 साल निवासी महुआ खेड़ा ने शुक्रवार की देर रात्रि ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है सूचना मिलते ही सलामतपुर क्षेत्र की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। रात्रि में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार सुबह शिनाख्त की गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद सब को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा बनाकर मार्ग कायम कर जांच में लिया। हेड कांस्टेबल दिलीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात्रि में महुआखेड़ा निवासी हरि सिंह मीणा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। रात्रि में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक की पहचान हो पाई। बताया जा रहा है कि मृतक हरि सिंह घर से शुक्रवार दोपहर दीवानगंज जाने का कहकर गए थे। इसके बाद घर नहीं पहुंचे थे। फिलहाल सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है।