श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का द्वितीय दिवस
सुरेंद्र जैन धरसीवां
महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड की ओर से समीपी ग्राम सोडरा के नवनिर्मित श्री राधा भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस मंगलवार को परम पूज्य आचार्यश्री विष्णु प्रसाद दीक्षित जी ने कहा कि भगवान न सुख देते न दुख देते भगवान केवल कल्याण करते हैं
आचार्यजी ने आगे कहा कि हमारा कर्म ही हमारा सुख दुख का प्रदाता है लोग पुछते हैं क्या अधर्म के विनाश के लिए ही भगवान आते हैं क्या पर ये सत्य नहीं है कितना भी अधर्म हो लेकिन जब तक संत ओर भक्त भगवान को नहीं बुलाते तब तक भगवान प्रगट नहीं होते परीक्षित को शाप लगा सातवें दिन तक्षक से तुम्हारी मृत्यु होगी हम सभी की यही परिस्थिति है
परीक्षित जीव है तक्षक मृत्यु है और सात बार ही सात दिन है इन सात दिनों में ही हमारी मृत्यु होनी है परीक्षित ने जैसे श्रीमद भागवत कथा सुनकर अपना कल्याण किया उसी प्रकार हर मनुष्य को भी श्रीमद भागवत कथा सुनकर अपना कल्याण करना चाहिए
कथा में मुख्य रूप से बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ईश्वर प्रशाद अग्रवाल महेंद्रा स्पंज के मनोज अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल दीपेश अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल एवं महेंद्रा स्पंज के वॉयस प्रेसिडेंट संजीव सिंह परिहार जीएम विजय जैन जीएम अखिलेश पाठक एजीएम महेंद्र कुमार निगम मुख्य रूप से मौजूद थे परीक्षित में सोहनपुरी गोस्वामी श्रीमती श्यामा गोस्वामी मुख्य रूप से शामिल हुए
श्रीमद भागवत कथा में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति चमेली बलराम साहू उपसरपंच प्रमोद निषाद पंच एवं सहयोगी सोहनपुरी गोस्वामी सुरक्षा अधिकारी गिरधारी सिंह