Let’s travel together.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल

0 37

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले के बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत शिवतला में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों तक त्वरित रूप से पहुंचाया जा रहा है।


स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सुशासन सप्ताह तथा जनकल्याण शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के आवेदन करने से छूटे हितग्राही या जो लोग अभी तक इन सेवाओं से या इन योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित रह गए हैं, उन सबकी पहचान कर उनसे आवेदन लेकर योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना है। नागरिकों से भी आग्रह है कि वह इन शिविरों का लाभ उठाएं। इनमें भाग लें और पात्रतानुसार सरकार की योजनाओं का लाभ लें।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शिविर में 70 प्लस नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वह यहां लगाए गए कैम्प में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज निजी अस्पताल में करा सकते हैं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न येजनाओं का उल्लेख किया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

शिविर में 70 प्लस आयु के नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड

बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत शिवतला में आयोजित सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर में कैम्प लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में वृद्ध श्री काशीराम चौहान, श्री नर्मदाप्रसाद चौहान, श्री सुंदरसिंह ठाकुर तथा श्री साहब सिंह ठाकुर सहित अन्य वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।
शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ किए गए वितरित
ग्राम पंचायत शिवतला में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा अयुष्मान भारत, लाड़ली लक्ष्मी योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, संबल कार्ड सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रदान किए गए। जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया और अभी तक प्राप्त आवेदनों तथा निराकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811