Let’s travel together.

शिवपुरी जिले के मरीजों को भी एम्स के डॉक्टर्स से इलाज कराने का सुनहरा मौका

0 49

एम्स के सहयोग से 25 दिसम्बर से ग्वालियर में लगेगा तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

संभाग आयुक्त ने जिले के मरीजों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर से ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियाँ जारी हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस शिविर में गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिवपुरी जिले के मरीजों को भी एम्स के चिकित्सकों से इलाज कराने का सुनहरा अवसर है। इस शिविर में ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी आठ जिलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों को शामिल कर लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के मरीजों का इस शिविर में एम्स के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा।
इस शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ सहित एम्स की 158 सदस्यीय टीम स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन व इलाज करेगी। शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर व स्नायु रोग सहित बाल रोग एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज व सर्जरी होगी। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ओपीनियन लेने का अवसर भी इस शिविर में मिलेगा।
एम्स के सहयोग से यह बहुउद्देश्यीय नि:शुल्क शिविर 25 से 27 दिसम्बर तक ग्वालियर स्थित एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन) परिसर में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक होगा।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक कर निर्देश दिए हैं कि इसमें शिवपुरी जिले के मरीज को भी शिविर का लाभ मिले।उन्होंने शिविर की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बैठक में विशेष बल दिया गया।मरीजों की आईडी बनेगी, जिससे उन्हें एम्स में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस वृहद शिविर में मौके पर ही मरीजों का इलाज तो होगा ही, साथ ही उनकी मेडीकल आईडी भी एम्स द्वारा तैयार की जायेगी। जिन मरीजों का शिविर में ऑपरेशन व इलाज संभव नहीं होगा, उनका इलाज इस आईडी के माध्यम से मरीज एम्स भोपाल में जाकर करा सकेंगे। आईडी होने से मरीजों को एम्स में इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और लम्बी लाइन से भी निजात मिलेगी।

हर ग्राम व हर पंचायत के जरूरतमंद मरीजों को शिविर में लेकर आएँ
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्रामीण अंचल में निवासरत ऐसे अभावग्रस्त जरूरतमंद मरीजों को इस शिविर से अवश्य लाभान्वित कराएं जो अच्छी चिकित्सा के लिये एम्स जैसी संस्थाओं तक नहीं पहुँच पाते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के सीईओ अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवों व जीआर एस की बैठक लेकर इस संबंध में स्पष्ट दिशा – निर्देश जारी करें।

एम्स के 22 विभागों के दल आयेंगे शिविर में
एम्स भोपाल के अधिष्ठाता डॉ. रजनीश जोशी ने बैठक में जानकारी दी कि शिविर में एम्स के 22 विभागों के चिकित्सकों के दल इलाज करने के लिये आयेंगे। इनमें जनरल स्क्रीनिंग ओपीडी (मेडीसिन, सीएफएम व सर्जरी), बर्न प्लास्टिक, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, डर्माटोलॉजी, डेटिस्ट्री, एंडोक्रिनोलॉजी, गेट्रोएंट्रोलॉजी, हेमोटोलॉजी, पीडियार्टिक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, सायकाट्री, गायनोकॉलोजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ईएनटी, ट्रांसफ्यूजन मेडीसिन, आयुष व डायगनोस्टिक्स (रेडियोडायगनोसिस, ईसीजी व प्वॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग) शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811