Let’s travel together.

TODAY::राशिफल शनिवार 21 मई 2022

0 172

मेष- व्‍यापारिक विस्‍तार का समय है। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परिस्थितियां थोड़ा प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी मध्‍यम कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। दाम्‍पत्‍य जीवन में खुशहाली आएगी। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। हर दृष्टिकोण से यह सुखद समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह- शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करता रहेगा लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। शनितत्‍व का दान करें। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या- विद्यार्थियों के लिए खासकर तकनीकी छात्रों के लिए लिखने-पढ़ने में अच्‍छा समय गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में संघर्ष करना पड़ेगा। भौतिक सुख-संपदा में थोड़े संघर्ष के साथ वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। अच्‍छा समय है। बस कलह से बचें। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आपने जो कुछ भी सोचा है उसे लागू करें व्‍यवसायिक तौर पर। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु- वाणी अनियंत्रित न होने दें। बुजुर्गों-कुटुम्‍बीजनों से तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। मुख रोग पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर- सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। प्रेम में समीपता आएगी। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। जिस चीजी की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ- खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। ज्‍यादा सोचने के शिकार होंगे। नकारात्‍मक सोच आपको परेशान करेगी। प्रेम आौर संतान मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन- आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम का साथ होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। कुछ नवीन स्रोत भी बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811