भोपाल। सर्दियों का मौसम केवल ठंड और कोहरे का नहीं, बल्कि दोस्तों और अपनेपन का आनंद लेने का समय भी है। इस मौसम में किटी पार्टी का आयोजन न केवल आपकी दिनचर्या को जीवंत बनाता है, बल्कि यह एक अच्छा मौका है सर्दियों की खासियतों का आनंद लेने का।
ये कहना है किटी पार्टी होस्ट विद्या सोन्हिया का गत दिवस होटल ताज लेक फ्रंट में भोपाल की सोशल वर्कर टीम ने विद्या सोन्हिया की अगुवाई में किटी पार्टी का आयोजन किया।
किटी ग्रुप की सदस्यों ने विंटर थीम पार्टी की जिसमें विंटर सीजन का स्वागत कर किटी पार्टी को सेलिब्रेट किया। होस्ट विद्या ने बताया की विंटर के फनी खेल खेले और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा और एक दूसरे को सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने और के टिप्स भी दिए साथ ही सबने संकल्प लिया कि आगामी दिनों में गरीबों को कंबल वितरित करेंगे