सी एल गौर रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 14 दिसंबर शनिवार से ऐतिहासिक रामलीला मेले की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी की नगर परिक्रमा के साथ शानदार शुरुआत हुई नगर के पुरानी बस्ती के बाद मंदिर से दोपहर पश्चात भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा ढोल धमाकों के साथ निकल गई शोभा यात्रा सांची मार्ग, महामाया चौक, गंज बाजार से होकर भोपाल सागर मार्ग होते हुए श्री रामलीला गेट से होकर वापस रामलीला मैदान में शाम को पहुंची जहां गणेश शोभायात्रा में शामिल सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा भगवान श्री गणेश की महा आरती की गई इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
भगवान श्री गणेश जी की नगर परिक्रमा में मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, पंडित राजेंद्र शुक्ला,जमना सेन, भूपेंद्र वर्मा कन्हैयालाल सूरमा, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, अनिल चौरसिया, शंकर लाल चक्रवर्ती, राजेश पंथी, राजेंद्र सिंह राठौड़,पति राम प्रजापति, कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, अशोक राठौड़, मनोज कुशवाहा, मनोज अग्रवाल, जगत महाराज, संदीप दुबे, बृज बिहारी मिश्रा, देवेंद्र यादव, लखन चक्रवर्ती, संजीव शर्मा, दौलत सेन, मनमोहन रैकवार, राधेश्याम सहित बड़े संख्या में सनातन धर्म प्रेमी भगवान श्री गणेश जी की परिक्रमा में शामिल हुए।