जमा अमानत राशि निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत
सीएमओ रिश्वत देने का दबाव बना रहा था
रायसेन। जिले के बाड़ी नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटर को एक लाख रिश्वत लेते हुए भोपाल में पकड़ा गया। भोपाल लोकायुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम जैन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा सहित एक अन्य कर्मचारी जयकुमार को दोषी पाए जाने पर आरोपी बनाया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को भोपाल के एमपी नगर जोन स्थित बापू की कुटिया के पास की।
जानकारी के अनुसार आवेदक ठेकेदार राजेश मिश्रा ने साल 2021 में नगर परिषद बाड़ी में श्मशान घाट का निर्माण कराया गया था। जिसका भुगतान 2023 में कर दिया गया था। राजेश ने निर्माण कार्य के टेंडर के साथ अमानत के रूप में 3 लाख 40 हजार की एफडी जमा की थी। जिसे सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा ने रिलीज करने केनाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (विशेष पुलिस स्थापना भोपाल) ने शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत अवस्थी ने उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला से कराया। शिकायत के सत्यापन के दौरान पाया गया कि आरोपी सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, शुभम जैन और जयकुमार के साथ मिलकर राजेश मिश्रा पर 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि देने का दबाव बना रहे थे। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित पांच सदस्य टीम ने शुभम जैन को रंगे हाथों पकड़ा।