रिपोर्ट सुनील सोंहिया खजुराहो
बुंदेलखंड की बेटी अनीता साहू के अभिनय से सजी म्यूजिक एलबम “महंगी कार” दाना पानी स्टूडियो यूट्यूब चैनल एवं 6 डिजीटल म्यूजिक प्लेटफॉर्मो पर रिलीज हुआ म्यूजिक एप्लीकेशन जिओ सावन, स्पोटिफाई, अमेजान म्यूजिक,गाना, एप्पल म्यूजिक विनायक म्यूजिक, मिक्स क्लाउड पर एक साथ रिलीज हुआ। इस गीत को दाना पानी स्टूडियो ने प्रेजेंट किया, अभिनय अनीता साहू ने किया इस में संगीत गुरमीत सिंह ने किया तथा सिमरन भारद्वाज के द्वारा गया गया। इस गीत के शब्द सैम मलिक, निर्देशक- संदीप शर्मा ने किया।
कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी विजिट के दौरान इसका पोस्टर लांच किया।
बुंदेलखंड की संस्कृति और कला को अभिनेत्री अनीता साहू ने मास्को में जादू चलाया ,इस गाने को मॉस्को मे फिल्माया गया ।
अभिनेता आनंद देसाई, अभिनेता रोहिताश्व गौड़, अनंग देसाई,चित्रा देसाई, सुष्मिता मुखर्जी, राजा बुंदेला, रामबुंदेला, रेखा गौर, सिगर मानके, सुनील सोन्हिया, विवेक शर्मा आदि ने अनिता को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले रिलीज़ हुए इस म्यूजिक एलबम को लगभग 4 लाख लोगों ने यू ट्यूब पर देख लिया