ठेकेदार सेमरा-बनखेड़ी रोड के दोनों साइटों में गिट्टी और मिटटी डाल कर हुआ नदारद , वाहन क्रॉस ना होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 से ग्राम सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक लगभग 4.50 किलोमीटर मार्ग 475.86 लाख रुपए से बन रहा है। रोड पर बारिश से पहले सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। बारिश से पहले पुलियों का निर्माण कर दिया गया था। बारिश बीते 8 महीने हो गए थे ठेकेदार ने रोड पर कार्य प्रारंभ नहीं किया था रोड बनाने में काम आने वाला सामान भी ठेकेदार बारिश के बाद उठा ले गया था। बारिश के बीत जाने के बाद ठेकेदार इस रोड पर काम नहीं कर रहा था। डेढ़ महीने पहले ठेकेदार के कर्मचारी आए और रोड पर कार्य प्रारंभ कर दिया था रोड के दोनों साइटों पर डेढ़ से 2 फीट मिट्टी डाल दी गई और कुछ दूरी तक गिट्टी भी डाली गई। इसके बाद ठेकेदार के कर्मचारी काम छोड़कर गोल हो गए। काम को बंद हुए एक महीने होने को आया है। रोड के दोनों साइटों पर एक से डेढ़ फुट मिट्टी होने के कारण वाहन क्रॉस नहीं हो पा रहे हैं। जिससे 10 गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं इस समय किसानों का खेती किसानी का कार्य चल रहा है ट्रैक्टर को लाने ले जाने में समस्या आ रही है। इस रोड से छोटे बड़े वाहन दिन रात निकलते हैं सभी वाहनों को क्रॉसिंग में समस्या आ रही है क्योंकि दोनों साइटों पर मिट्टी होने के कारण वाहन क्रॉस नहीं हो पा रहे हैं। क्रॉसिंग करते समय जगह कम होने के कारण एक दूसरे से वाहन अड जाते हैं।
सेमरा गांव में रहने वाले हेमंत लोधी, लक्ष्मण लोधी, मानसिंह लोधी, जसवंत सिंह लोधी, मुकेश लोधी, इमरत सिंह लोधी, सुनील सेन ,सहित कहीं ग्रामीणों का कहना है कि आगर रोड पर ठेकेदार को काम नहीं करना था तो रोड के दोनों साइड में मिट्टी को क्यों डाली। अब हम लोग परेशान हो रहे हैं। ठेकेदार को शीघ्र से शीघ्र रोड पर काम करना चाहिए।