रायसेन ।जिला मुख्यालय पर सब्जी की दुकान हटाने को लेकर नगरपालिका का अमला और भाजपा नेता आमने सामने आ गये। जैसीबी मशीन से सब्जी की दुकान तहस-नहस करने पर भाजपा गई भारतीय जनता युवा मोर्चे के पूर्व जिला संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ता ने सांची रोड पर सड़क के बीच बैठकर चक्कजाम कर दिया।चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम मुकेश सिंह और एस डीओपी प्रतिभा शर्मा भी मोके पर पहुंच गये थे।तहसीलदार की समझाइश के बाद चक्कजाम समाप्त हुआ।

कलेक्ट्रेट कालोनी में साँची रोड पर एक सब्जी बिक्रेता ने सब्जी की दुकान लगा रखी हे जिसे हटाने नगरपालिका की सीएमओ जैसीबी मशीन के साथ अमले को लेकर पहुंची। जहां दुकान हटाने को लेकर विवाद हो गया। सब्जी बिक्रेता नीलेश कुशवाह का आरोप हे कि उसे दुकान हटाने के लिए पूर्व में नगरपालिका ने कोई सूचना नही दी सीधे जैसीबी मशीन से उसका हाथ ठेला पलटा दिया और दुकान तोड़ दी जिससे उसका करीब 40 हजार का नुकसान हो गया।

इस मामले की जैसे ही भाजपा नेताओ को जानकारी मिली वह मोके पर पहुंचे और विरोध किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भारतीय जनता युवा मोर्चे मन जिला संयोजक शुभम गुप्ता कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और साँची रोड पर मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गये।बाद में तहसीलदार की समझाइश पर धरना समाप्त हुआ।

इस मामले में नगरपालिका CMO सुरेखा जाटव का कहना हे कि जहां दुकान अतिक्रमण कर लगाई हे वह तिराहा की सड़क हे।जहां से पुलिस कर्मी और क्लेक्ट्रेट के कर्मचारी निकलते हे। अतिक्रमण होने और दुकान पर आने बाले लोगो से रास्ता बाधित होता हे।इसकी शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया।