Let’s travel together.

किशोरों से मजदूरी कराने के मामले में एमपी टुडे की खबर का असर,कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही शुरू

0 23

-काम के दौरान फेक्ट्री में हुई है किशोर श्रमिक की मौत

सुरेंद्र जैन धरसीवा

सांकरा निको /सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में स्थित एक फेक्ट्री में आदिवासी किशोर व किशोरियों से मजदूरी कराने एवं एक आदिवासी बच्चे की काम के दौरान मौत के मामले में एमपी टुडे की खबर का जोरदार असर हुआ है।

एमपी टुडे की खबर को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने गंभीरता से लेते हुए बाल विकास विभाग श्रम विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही की लिए भेजा साथ में बचपन बचाओ आंदोलन की टीम और पुलिस भी मौजूद रही।
एमपी टुडे में प्रकाशित खबर के बाद फेक्ट्री पहुंची अधिकारियों की टीम ने वहां मौजूद फेक्ट्री मालिक एवं श्रमिको के बयान दर्ज किए
ज्ञात रहे कि सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात्रि तीन बजे काम के दौरान फेक्ट्री में करीब सत्रह वर्षीय नाबालिक श्रमिक की मशीन में दबने से मौत हो गई थी
घटना के बाद जब एमपी टुडे ने फेक्ट्री पहुंचकर देखा तो वहां ओर भी नाबालिग आदिवासी बच्चियां साढ़े तीन सौ रुपए रोज में मजदूरी कर रही थी जिस नाबालिग श्रमिक की मौत हुई उसके शव को पोस्ट मार्डम के बाद उसके गृह जिला मुंगेली भेज दिया था एमपी टुडे ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो प्रशासन हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की हालांकि जो आदिवासी नाबालिग इस फेक्ट्री में काम करते थे उन्हें खबर प्रकाशित होते ही वहां से भगा दिया गया लेकिन जांच दल ने वहां मौजूद श्रमिको के बयान लेकर इसकी पुष्टि कर ली है कि यहां किशोर और किशोरियों से भारी भरकम काम कराया जा रहा था।
मातापिता के बुढ़ापे का इकलौता सहारा था मृतक
मशीन में फंसकर जिस आदिवासी किशोर श्रमिक की मौत हुई वह मुंगेली जिले का निवासी था और तीन बहिनों के बीच एक मात्र भाई था घटना में उसकी मौत के बाद जहां मातापिता से उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया तो वहीं तीन बहिनों का इकलौता भाई भी उनसे छीन गया।
मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाएंगे
इस मामले में बचपन बचाओ आंदोलन के प्रदेश क्वाडिनेटर विपिन ठाकुर ने कहा कि उन्हें जैसे ही खबर के माध्यम से जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों में संपर्क किया ताकि प्रभावी कार्यवाही हो उनका प्रयास होगा कि मृतक के परिवार जनों को न्याय मिले और शासन प्रशासन स्तर से जो भी उस परिवार की सहायता होगी दिलाने का प्रयास करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811