भोपाल।आज 29 नवंबर को भोपाल रेल मंडल से 36 कर्मचारी सेवा से निवृत्त हुए हैं. इस अवसर पर सभी सेवा 36 निवृत्त रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंतिम निपटान राशि का वितरण एनईएफटी के माध्यम से किया गया। साथ ही, रेलवे पेंशन पोर्टल आई.पास के माध्यम से भुगतान आदेश प्रपत्र, मानार्थ पास, पहचान पत्र तथा उदारीकृत चिकित्सा सुविधा कार्ड प्रदान किए गए। सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वस्थ और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह के दौरान कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति राशि का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। इस अवसर पर श्रीराम फाइनेंस संस्थान द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं और वित्तीय लेन.देन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया।