विदिशा। पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नटेरन जिला विदिशा द्वारा श्रीकृष्ण विद्या सागर विद्यालय नटेरन में “हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य बिंदु:
– कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा, अपराधों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशा मुक्ति के विषय में जानकारी देना था।
– कार्यक्रम में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत, म.आर.262 हिमांशु साहू,आर.1020 प्रदीप,आर.1030 सुनील एवंस्कूल प्राचार्य श्री कमलेश कुमार मालवीय के साथ लगभग 350 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

– कार्यक्रम के दौरान, छात्र-छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा अपराधों के उन्मूलन और वर्तमान समय में हो रहे महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में वैधानिक जानकारी दी गई।
– साथ ही, उन्हें नशा मुक्ति के विषय में भी जागरूक किया गया।

– कार्यक्रम के परिणामस्वरूप, छात्र-छात्राएं जेंडर आधारित हिंसा और अपराधों के बारे में जागरूक हुए और उन्हें नशा मुक्ति के विषय में जानकारी मिली।
– कार्यक्रम के उपरांत, छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
न्यूज़ सोर्स -मनोज मिश्रा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी